सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Sports News Himachal Ranji team gets new coach VRV Singh will take charge

Sports News : हिमाचल रणजी टीम को मिला नया कोच, वीआरवी सिंह संभालेंगे जिम्मेदारी

मोहिंद्र सिंह, संवाद न्यूज एजेंसी, धर्मशाला। Published by: अंकेश डोगरा Updated Wed, 24 Sep 2025 05:00 AM IST
विज्ञापन
सार

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने पूर्व अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज विक्रम राज वीर सिंह को मुख्य कोच नियुक्त किया है। पढ़ें पूरी खबर...

Sports News Himachal Ranji team gets new coach VRV Singh will take charge
पूर्व अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज विक्रम राज वीर सिंह - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हिमाचल की क्रिकेट टीम के नए कोच के नेतृत्व में रणजी खेलने उतरेगी। इस बार नए कोच से हिमाचल को भी खासी उम्मीद है। वहीं खिलाड़ियों को भी नए कोच के नेतृत्व में कुछ अलग करने को भी मिलेगा।

Trending Videos


हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने पूर्व अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज विक्रम राज वीर सिंह को मुख्य कोच नियुक्त किया है। पंजाब के रहने वाले विक्रम राज वीर सिंह भारतीय टीम के हिस्सा रहे हैं। दो जून 2006 को उन्होंने ने टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया था। उन्होंने भारतीय टीम से पांच टेस्ट मैच खेले है। जिसमें उन्होंने 47 रन बनाए है और आठ विकेट हासिल किए है। जबकि दो अंतरराष्ट्रीय एक दिवसीय मैच में आठ रन बनाए है। वीआरवी सिंह को घरेलू क्रिकेट को भी खासा अनुभव है। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 29 मैचों में 121 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा घरेलू टी-20 में 33 मैचों के 31 विकेट लिए हैं। सिंह को आईपीएल में गेंदबाजी करने का भी अनुभव है। उन्होंने 19 आईपीएल मैचों में 12 विकेट चटकाए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


हिमाचल को मिले नए कोच से टीम को जहां मनोबल बढ़ेगा। वहीं उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अनुभव भी खिलाड़ियों को काम आएगा। इसके अलावा गेंदबाजों को भी वीआरवी सिंह से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। इससे पहले वीआरवी सिंह पंजाब में कोच रहे हैं। उन्होंने पंजाब की अंडर-23 टीम को अपने नेतृत्व में ण्अलग पहचान भी दिलाई है।

एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने कहा कि पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर वीआरवी सिंह को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट टीम का नया कोच नियुक्त किया है। वहीं नए कोच ने यहां ज्वाइन भी कर लिया है। उन्होंने कहा कि आने वाले रणजी सीजन में हिमाचल की टीम नए कोच के नेतृत्व में मैदान में उतरेगी। इससे पहले रणजी टीम के चयन के लिए आयोजित होने वाले कैंप में भी कोच खिलाड़ियों को मार्गदर्शन करते हुए नजर आएंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed