सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Transfers In HP Transfer orders of three officers issued on Friday find out who got the appointment where

Transfers In HP: शुक्रवार को तीन अधिकारियों के तबादला आदेश जारी, जानें किन्हें कहां मिली नियुक्ति

अमर उजाला ब्यूरो, शिमला। Published by: अंकेश डोगरा Updated Fri, 12 Dec 2025 03:16 PM IST
सार

शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश सरकार ने तीन अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। आईएफएस अधिकारी एवं डायरेक्टर स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर, समग्र शिक्षा राजेश शर्मा अब मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) मिल्कफेड का एडिश्नल चार्ज भी देखेंगे। वहीं, साल 2019 बैच के एचपीएएस अधिकारी एवं जॉइंट सेक्रेटरी तकनीकी शिक्षा विश्व मोहन देव चौहान को रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर (आरटीओ) शिमला लगाया गया है। 
 

विज्ञापन
Transfers In HP Transfer orders of three officers issued on Friday find out who got the appointment where
ट्रांसफर - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हिमाचल प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को प्रशासनिक फेरबदल किया है। सरकार ने एक भारतीय वन सेवा (आईएफएस) और दो राज्य प्रशासनिक सेवा (एचपीएएस) के तबादला आदेश जारी किए है। इसे लेकर मुख्य सचिव संजय गुप्ता ने आदेश जारी कर दिए हैं। 

Trending Videos




किन्हें कहां मिली नियुक्ति?
1. साल 2019 बैच के एचपीएएस अधिकारी एवं जॉइंट सेक्रेटरी तकनीकी शिक्षा विश्व मोहन देव चौहान को रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर (आरटीओ) शिमला लगाया गया है। उनके कार्यभार संभालने के बाद सुरी दास नेगी आरटीओ शिमला के अतिरिक्त कार्यभार से भारमुक्त हो जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन


2. साल 2012 बैच के एचपीएएस एवं एमडी मिल्कफेड डॉ. विकास सूद को नई जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें एडिश्नल सेक्रेटरी (तकनीकी शिक्षा) लगाया गया है। इसके साथ, एडिश्नल सेक्रेटरी राजस्व-डीएम का अतिरिक्त चार्ज भी सौंपा गया है।

3. 22 फरवरी 2023 को भी राजेश शर्मा को मिल्कफेड में तैनाती दी गई थी। मगर तब 24 घंटे के भीतर उन्हें यहां से हटाकर समग्र शिक्षा में डायरेक्टर लगाया गया था। अब उन्हें दूसरी बार इस विभाग का जिम्मा सौंपा गया है।

35 जेई पदोन्नत कर बनाए एसडीओ
हिमाचल प्रदेश सरकार ने 35 जूनियर इंजीनियरों (जेई) को पदोन्नत कर असिस्टेंट इंजीनियर (एसडीओ) बनाया है। लोक निर्माण विभाग ने बुधवार को इसकी अधिसूचना जारी की है। पदोन्नति के साथ साथ इन्हें नए स्टेशन की तैनाती के भी आदेश जारी किए हैं। इन इंजीनियरों को 10 दिन के भीतर ड्यूटी ज्वाइन करने को कहा है। इसके बाद इन्हें मुख्यालय को भी सूचना देनी होगी। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed