सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Una News ›   After marriage, she took on dual responsibilities and gave new heights to her dreams.

Una News: शादी के बाद संभाली दोहरी जिम्मेदारियां, सपनों को दिया नया आसमान

Shimla Bureau शिमला ब्यूरो
Updated Wed, 26 Nov 2025 12:47 AM IST
विज्ञापन
After marriage, she took on dual responsibilities and gave new heights to her dreams.
विज्ञापन
मोनिका धीमान बनी आत्मनिर्भरता की मिसाल, बड़ूही बाजार में कर रहीं कारोबार
Trending Videos

अन्य महिलाओं के लिए भी प्रेरणा का मार्ग प्रशस्त किया
विजय कपिला
बड़ूही (ऊना)। उपमंडल बंगाणा के अंतर्गत बड़ूही बाजार में 32 वर्षीय मोनिका धीमान आज उन चुनिंदा महिलाओं में शुमार हैं, जिन्होंने हौसले के दम पर न सिर्फ खुद को मजबूती से खड़ा किया, बल्कि अन्य महिलाओं के लिए भी प्रेरणा का मार्ग प्रशस्त किया है। शादी के बाद दोहरी जिम्मेदारियां संभाल कर सपनों को नया आसमान दिया है। मोनिका इन दिनों मेहनत और लग्न के साथ कपड़ों की दुकान चला रही हैं और अपनी काबिलियत के दम पर पूरे बाजार में अलग पहचान बना चुकी हैं। मूल रूप से तलवाड़ा (पंजाब) की रहने वाली मोनिका ने 2010 में स्नातक की पढ़ाई पूरी की, जिसके बाद फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया। वे बताती हैं कि कॉलेज समय से ही अपना कारोबार शुरू करने का सपना था, लेकिन अनुकूल समय और परिस्थितियों का इंतजार था। साल 2015 में मोनिका की शादी धुसाड़ा (ऊना) के प्रवेश कुमार से हुई। उनके पति दुबई में नौकरी करते हैं, वहीं घर पर सास-ससुर और एक छोटे बेटे की देखभाल की जिम्मेदारी भी उन्हीं पर है। इसके बावजूद मोनिका ने अपने सपनों को कभी पीछे नहीं छोड़ा।
मोनिका बताती हैं कि शादी के बाद भी कारोबार शुरू करने की तीव्र इच्छा बनी रही। जब उन्होंने यह बात पति से साझा की तो उन्होंने पूरा सहयोग, हिम्मत और भरोसा दिया। पति के प्रोत्साहन और अपनी मेहनत के बल पर मोनिका ने बड़ूही बाजार में किराये की दुकान ली और 2024 में कारोबार की शुरुआत की। शुरुआत आसान नहीं थी। पूंजी की कमी, ग्राहक जुटाना, बाजार में पैठ बनाना और समय का दबाव जैसी चुनौतियां सामने थीं लेकिन मोनिका ने हार नहीं मानी। पति फोन पर लगातार मार्गदर्शन देते रहे, वहीं सास-ससुर ने घर के काम में पूरा साथ निभाया। आज मोनिका की दुकान पूरे दिन रौनक से भरी रहती है। डिजाइनर सूट और महिलाओं के परिधानों पर उनकी पकड़ इतनी मजबूत है कि वे बाजार में अन्य दुकानदारों को कड़ी चुनौती दे रही हैं। मोनिका हर महीने 20,000 से 25,000 रुपये तक की स्थिर आय अर्जित कर रही हैं, जो उनकी लग्न और मेहनत का प्रमाण है। मोनिका धीमान ने कहा कि अगर महिलाओं में काबिलियत हो तो वे अपना कारोबार शुरू कर आजीविका कमा सकती हैं। एक बहू, एक मां और एक सफल व्यापारी, इन तीनों भूमिकाओं को मोनिका बखूबी निभा रही हैं। वे सुबह घर के काम निपटाकर नौ बजे दुकान पहुंच जाती हैं और रात आठ बजे तक काम करती हैं। घर पर सास-ससुर का सहयोग उन्हें अपने व्यवसाय को पूरा समय देने में मदद करता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed