सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Una News ›   Ashu Puri murder case: Policeman and hotel staff under suspicion in CCTV leak case

आशु पुरी हत्याकांड : सीसीटीवी लीक मामले में पुलिसकर्मी और होटल स्टाफ पर शक

Shimla Bureau शिमला ब्यूरो
Updated Wed, 26 Nov 2025 12:27 AM IST
विज्ञापन
Ashu Puri murder case: Policeman and hotel staff under suspicion in CCTV leak case
विज्ञापन
मामले की जांच के लिए एएसपी ऊना की अध्यक्षता में कमेटी गठित
Trending Videos

एसआईटी ने कई संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी

संवाद न्यूज एजेंसी

ऊना। लाल सिंगी स्थित एक रिज़ॉर्ट के बाहर संतोषगढ़ निवासी आशु पुरी की हत्या के मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। सोमवार को एसआईटी टीम ने कई संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी। आशु पुरी के साथ रहे युवकों पर भी हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है। इनमें से कुछ युवक फरार चल रहे हैं, जबकि अन्य पुलिस पूछताछ में शामिल हो रहे हैं। गायब युवकों की तलाश और वारदात में इस्तेमाल तेजधार हथियारों की बरामदगी के लिए एसआईटी लगातार दबिश दे रही है।
सोमवार को पुलिस टीम ने ऊना कॉलेज के आसपास भी निगरानी रखी। बताया जा रहा है कि आरोपी युवकों में कुछ कॉलेज छात्र भी शामिल हैं। ध्यान रहे कि आशु पुरी को चोट लगने के बाद उसके साथियों ने गोली चलाने वाले पक्ष पर तेजधार हथियारों से हमला किया था। बाद में गोली चलाने वाले पक्ष की शिकायत पर आशु पुरी सहित उसके सात साथियों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन

तेजधार हथियारों से घायल परविंद्र (निवासी सनोली) और पुरजिंद्र (निवासी उदयपुर मराला) पीजीआई में उपचाराधीन हैं। दोनों अभी बेहोश हैं। परविंद्र की हालत पहले से बेहतर बताई जा रही है, जबकि पुरजिंद्र की स्थिति नाजुक है। उसकी सर्जरी हो चुकी है, पर वह अभी वेंटिलेटर पर है।
सीसीटीवी फुटेज लीक होने के मामले की भी गहन जांच शुरू हो गई है। पुलिस अधीक्षक ऊना अमित यादव ने एएसपी सुरेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में कमेटी गठित की है। जांच में यह पता लगाया जाएगा कि फुटेज किसी पुलिसकर्मी ने लीक किया या होटल स्टाफ ने। उपायुक्त ने निर्देश दिए हैं कि यदि कोई पुलिसकर्मी दोषी पाया गया तो उसे निलंबित किया जाएगा। इस मामले में एक पुलिसकर्मी का तबादला भी किया गया है। उपायुक्त ऊना ने मामले में कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
प्रधान गुरजीत मान होगा निलंबित
हत्या के आरोप में गिरफ्तार गांव उदयपुर के प्रधान गुरजीत मान को जल्द निलंबित किया जाएगा। जिला पंचायत अधिकारी श्रवण कुमार ने बताया कि इस संबंध में बीडीओ से रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट मिलते ही निलंबन की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पंचायती राज अधिनियम के अनुसार यदि कोई पंचायत प्रतिनिधि गिरफ्तारी के बाद 24 घंटे रिमांड या जेल में रहता है, तो उसे निलंबित किया जा सकता है।
पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने बताया कि कई स्थानों पर दबिश दी गई है और जल्द ही मामले में बड़े खुलासे हो सकते हैं। एसआईटी संदिग्ध स्थानों पर लगातार कार्रवाई कर रही है, वहीं सीसीटीवी फुटेज लीक प्रकरण की जांच भी जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed