{"_id":"6925aafa7dbdb68db0004b81","slug":"the-smoke-from-the-furnaces-is-choking-the-air-making-it-difficult-to-breathe-una-news-c-93-1-mrt1064-173175-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: भट्ठियों का धुआं घोंट रहा हवा का दम, लोगों का सांस लेना मुश्किल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: भट्ठियों का धुआं घोंट रहा हवा का दम, लोगों का सांस लेना मुश्किल
विज्ञापन
दलोह खड्ड के पास हवां में फैला धूआं, सांस लेना हो रहा मुश्किल। संवाद
विज्ञापन
स्पर्श शर्मा
नंदपुर (ऊना)। दलोंह खड्ड क्षेत्र में संचालित हो रही चारकोल भट्ठियों से उठ रहे घने धुएं ने ग्राम पंचायत अंब टिल्ला सहित आसपास के कई गांवों के लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है।
भट्ठियों से लगातार निकल रहा धुआं ग्रामीणों के स्वास्थ्य के लिए खतरा बनता जा रहा है। स्थिति यह है कि क्षेत्र में सांस लेने में दिक्कत, गले में सूजन और आंखों में जलन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ग्रामीणों ने संबंधित विभाग से तत्काल हस्तक्षेप कर भट्ठों का संचालन बंद कराने की मांग की है।
ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में केवल 15 भट्ठियों की अनुमति है, जबकि जमीनी स्तर पर 33 भट्ठियां सक्रिय हैं। इससे पूरे गांव में प्रदूषण फैल गया है और हवा की गुणवत्ता बेहद खराब हो चुकी है।
ग्रामीणों का आरोप है कि फील्ड स्टाफ एसओपी और पर्यावरणीय नियमों का पालन नहीं कर रहा है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 में भी कई बार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को अवगत करवाया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। वर्ष 2023 में ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई गई थी, तब भी हालात जस के तस रहे। अंब टिल्ला पंचायत की प्रधान अंजना कुमारी ने बताया कि इस वर्ष ग्रामीणों की लिखित शिकायत के बाद पंचायत ने भट्ठों को एनओसी जारी न करने का निर्णय लिया था।
पंचायत में एनओसी नियमों के तहत हाउस की बैठक के बाद ही जारी की जाती है। उपप्रधान की ओर से एनओसी जारी कर दी गई। रेंज ऑफिसर, वन विभाग भरवाईं रेंज पूर्ण राम का कहना है कि ग्रामीणों की शिकायत पर विभागीय जांच की जाती है। भट्ठे वर्षों से चल रहे हैं और वर्तमान में निर्धारित अनुमति के आधार पर संचालित हो रहे हैं। प्रधान ने एनओसी नहीं दी थी, लेकिन उपप्रधान की ओर से एनओसी जारी की है। मामला संज्ञान में है। पंचयत प्रतिनिधियों के साथ मिलकर समाधान निकाला जाएगा। संवाद
Trending Videos
नंदपुर (ऊना)। दलोंह खड्ड क्षेत्र में संचालित हो रही चारकोल भट्ठियों से उठ रहे घने धुएं ने ग्राम पंचायत अंब टिल्ला सहित आसपास के कई गांवों के लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है।
भट्ठियों से लगातार निकल रहा धुआं ग्रामीणों के स्वास्थ्य के लिए खतरा बनता जा रहा है। स्थिति यह है कि क्षेत्र में सांस लेने में दिक्कत, गले में सूजन और आंखों में जलन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ग्रामीणों ने संबंधित विभाग से तत्काल हस्तक्षेप कर भट्ठों का संचालन बंद कराने की मांग की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में केवल 15 भट्ठियों की अनुमति है, जबकि जमीनी स्तर पर 33 भट्ठियां सक्रिय हैं। इससे पूरे गांव में प्रदूषण फैल गया है और हवा की गुणवत्ता बेहद खराब हो चुकी है।
ग्रामीणों का आरोप है कि फील्ड स्टाफ एसओपी और पर्यावरणीय नियमों का पालन नहीं कर रहा है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 में भी कई बार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को अवगत करवाया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। वर्ष 2023 में ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई गई थी, तब भी हालात जस के तस रहे। अंब टिल्ला पंचायत की प्रधान अंजना कुमारी ने बताया कि इस वर्ष ग्रामीणों की लिखित शिकायत के बाद पंचायत ने भट्ठों को एनओसी जारी न करने का निर्णय लिया था।
पंचायत में एनओसी नियमों के तहत हाउस की बैठक के बाद ही जारी की जाती है। उपप्रधान की ओर से एनओसी जारी कर दी गई। रेंज ऑफिसर, वन विभाग भरवाईं रेंज पूर्ण राम का कहना है कि ग्रामीणों की शिकायत पर विभागीय जांच की जाती है। भट्ठे वर्षों से चल रहे हैं और वर्तमान में निर्धारित अनुमति के आधार पर संचालित हो रहे हैं। प्रधान ने एनओसी नहीं दी थी, लेकिन उपप्रधान की ओर से एनओसी जारी की है। मामला संज्ञान में है। पंचयत प्रतिनिधियों के साथ मिलकर समाधान निकाला जाएगा। संवाद