{"_id":"69751c01b9fea55c09038c2b","slug":"after-the-engine-trial-a-goods-train-also-ran-on-the-daulatpur-chowk-kartoli-railway-line-una-news-c-399-1-sml1031-421366-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: दौलतपुर चौक-करटोली रेललाइन पर इंजन ट्रायल के बाद मालगाड़ी भी दौड़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: दौलतपुर चौक-करटोली रेललाइन पर इंजन ट्रायल के बाद मालगाड़ी भी दौड़ी
विज्ञापन
मालगाड़ी कतरोली की तरफ जाती हुई
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
रेल परियोजना की महत्वपूर्ण उपलब्धि, जल्द यात्री रेल सेवा शुरू होने की जगी उम्मीद
दौलतपुर चौक (ऊना)। हिमाचल और पंजाब को जोड़ने वाली महत्वाकांक्षी दौलतपुर चौक–करटोली रेललाइन की प्रगति के ठोस संकेत मिल रहे हैं। शनिवार शाम पहली बार निर्माण सामग्री से लदी मालगाड़ी दौलतपुर चौक से करटोली स्टेशन की ओर रवाना की गई। इसे इस रेल परियोजना की महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है।
इससे पहले मंगलवार को रेलवे ने दौलतपुर चौक से मरवाड़ी तक इंजन दौड़ा कर ट्रैक की तकनीकी टेस्टिंग की थी। इसमें ट्रैक की मजबूती, लेवलिंग और सुरक्षा मानकों की जांच की गई थी। इंजन ट्रायल के सफल होने के बाद मालगाड़ी का संचालन यह संकेत देता है कि यह रेलवे लाइन धीरे-धीरे पूर्ण रेल परिचालन की दिशा में बढ़ रही है। रेलवे सूत्रों के अनुसार मालगाड़ी के माध्यम से निर्माण सामग्री करटोली स्टेशन तक पहुंचाई गई, जिससे शेष कार्यों में तेजी लाई जा सकेगी। इस रेललाइन के पंजाब से जुड़ने पर दौलतपुर चौक सहित आसपास के सीमावर्ती क्षेत्रों को सीधा लाभ मिलेगा। यातायात सुविधाओं में सुधार के साथ-साथ व्यापार, रोजगार और क्षेत्रीय विकास को नई गति मिलेगी।
मालगाड़ी के सफल संचालन से स्थानीय लोगों में खासा उत्साह है और उन्होंने जल्द यात्री रेल सेवा शुरू होने की उम्मीद जताई है। उधर, जिला पार्षद एवं अंबाला -डिवीजन रेलवे बोर्ड के पूर्व सदस्य सुशील कालिया ने दौलतपुर चौक के आगे पहली बार इंजन और अब मालगाड़ी के संचालन पर प्रसन्नता व्यक्त की।
Trending Videos
दौलतपुर चौक (ऊना)। हिमाचल और पंजाब को जोड़ने वाली महत्वाकांक्षी दौलतपुर चौक–करटोली रेललाइन की प्रगति के ठोस संकेत मिल रहे हैं। शनिवार शाम पहली बार निर्माण सामग्री से लदी मालगाड़ी दौलतपुर चौक से करटोली स्टेशन की ओर रवाना की गई। इसे इस रेल परियोजना की महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है।
इससे पहले मंगलवार को रेलवे ने दौलतपुर चौक से मरवाड़ी तक इंजन दौड़ा कर ट्रैक की तकनीकी टेस्टिंग की थी। इसमें ट्रैक की मजबूती, लेवलिंग और सुरक्षा मानकों की जांच की गई थी। इंजन ट्रायल के सफल होने के बाद मालगाड़ी का संचालन यह संकेत देता है कि यह रेलवे लाइन धीरे-धीरे पूर्ण रेल परिचालन की दिशा में बढ़ रही है। रेलवे सूत्रों के अनुसार मालगाड़ी के माध्यम से निर्माण सामग्री करटोली स्टेशन तक पहुंचाई गई, जिससे शेष कार्यों में तेजी लाई जा सकेगी। इस रेललाइन के पंजाब से जुड़ने पर दौलतपुर चौक सहित आसपास के सीमावर्ती क्षेत्रों को सीधा लाभ मिलेगा। यातायात सुविधाओं में सुधार के साथ-साथ व्यापार, रोजगार और क्षेत्रीय विकास को नई गति मिलेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
मालगाड़ी के सफल संचालन से स्थानीय लोगों में खासा उत्साह है और उन्होंने जल्द यात्री रेल सेवा शुरू होने की उम्मीद जताई है। उधर, जिला पार्षद एवं अंबाला -डिवीजन रेलवे बोर्ड के पूर्व सदस्य सुशील कालिया ने दौलतपुर चौक के आगे पहली बार इंजन और अब मालगाड़ी के संचालन पर प्रसन्नता व्यक्त की।