{"_id":"69751a7489054e2b7307f1ff","slug":"students-who-excelled-in-academic-and-sports-activities-were-honored-una-news-c-93-1-una1002-179412-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: शैक्षणिक, खेलकूद गतिविधियों में अव्वल विद्यार्थियों को किया सम्मानित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: शैक्षणिक, खेलकूद गतिविधियों में अव्वल विद्यार्थियों को किया सम्मानित
विज्ञापन
विज्ञापन
गुरुकुल अकादमी स्कूल बीहड़ू मदली में वार्षिक समारोह
संवाद न्यूज एजेंसी
थानाकलां (ऊना)। गुरुकुल एकेडमी स्कूल बीहड़ू मंदली में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक देवेंद्र कुमार भुट्टो रहे। मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा जीवन को दिशा देने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने परिश्रम, अनुशासन और निरंतर प्रयास से सफलता प्राप्त करने का महत्व बताया और विद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
सत्र के दौरान शैक्षणिक, खेलकूद, सांस्कृतिक एवं सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार पाकर विद्यार्थियों के चेहरे पर खुशी और आत्मविश्वास स्पष्ट झलक रहा था। विद्यार्थियों की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं, जिनमें नृत्य, गीत और लघु नाटिकाएं शामिल थीं। इन प्रस्तुतियों ने उपस्थित अभिभावकों और अतिथियों का मन मोह लिया। प्रधानाचार्य पूनम ने मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया और विद्यालय की वार्षिक उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अध्यापकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया गया। समारोह में विद्यालय स्टाफ, अभिभावक और क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
थानाकलां (ऊना)। गुरुकुल एकेडमी स्कूल बीहड़ू मंदली में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक देवेंद्र कुमार भुट्टो रहे। मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा जीवन को दिशा देने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने परिश्रम, अनुशासन और निरंतर प्रयास से सफलता प्राप्त करने का महत्व बताया और विद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
सत्र के दौरान शैक्षणिक, खेलकूद, सांस्कृतिक एवं सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार पाकर विद्यार्थियों के चेहरे पर खुशी और आत्मविश्वास स्पष्ट झलक रहा था। विद्यार्थियों की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं, जिनमें नृत्य, गीत और लघु नाटिकाएं शामिल थीं। इन प्रस्तुतियों ने उपस्थित अभिभावकों और अतिथियों का मन मोह लिया। प्रधानाचार्य पूनम ने मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया और विद्यालय की वार्षिक उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अध्यापकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया गया। समारोह में विद्यालय स्टाफ, अभिभावक और क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन