{"_id":"69751c90c1fd4418ad097d64","slug":"after-the-rain-farmers-will-now-be-busy-spraying-fertilizers-una-news-c-93-1-ssml1048-179359-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: बारिश के बाद अब खाद के छिड़काव में जुटेंगे किसान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: बारिश के बाद अब खाद के छिड़काव में जुटेंगे किसान
विज्ञापन
विज्ञापन
गैर सिंचित इलाकों में फसल की बढ़त पकड़ेगी रफ्तार, गेहूं की उम्मीदें फिर जगीं
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। तीन माह के इंतजार के बाद शुक्रवार को हुई बारिश ने जिले के किसानों को बड़ी राहत दी है। खासकर गेहूं की फसल को नया जीवन मिला है। गैर-सिंचित क्षेत्रों में इस बारिश को संजीवनी के रूप में देखा जा रहा है। खेतों में नमी आने से फसल की बढ़वार बेहतर होने की उम्मीद है। किसानों सतेंद्र सिंह, अश्वनी कुमार, राजकुमार, तिलक राज और तरसेम लाल का कहना है कि बारिश देर से हुई, लेकिन इससे फसल का नुकसान काफी हद तक कम होगा। किसान अब यूरिया व अन्य खादों के छिड़काव की तैयारी कर रहे हैं, जिससे बालियों का विकास बेहतर हो सके। कृषि विभाग के अनुसार ऊना जिले में करीब 35 हजार हेक्टेयर भूमि पर गेहूं की खेती की गई है। उपनिदेशक जिला कृषि विभाग डॉ. कुलभूषण धीमान ने बताया कि बारिश से गेहूं की फसल को लाभ मिलेगा और किसान अब आवश्यक कृषि कार्य कर सकते हैं। मौसम अनुकूल रहा तो उत्पादन बेहतर रहने की संभावना है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। तीन माह के इंतजार के बाद शुक्रवार को हुई बारिश ने जिले के किसानों को बड़ी राहत दी है। खासकर गेहूं की फसल को नया जीवन मिला है। गैर-सिंचित क्षेत्रों में इस बारिश को संजीवनी के रूप में देखा जा रहा है। खेतों में नमी आने से फसल की बढ़वार बेहतर होने की उम्मीद है। किसानों सतेंद्र सिंह, अश्वनी कुमार, राजकुमार, तिलक राज और तरसेम लाल का कहना है कि बारिश देर से हुई, लेकिन इससे फसल का नुकसान काफी हद तक कम होगा। किसान अब यूरिया व अन्य खादों के छिड़काव की तैयारी कर रहे हैं, जिससे बालियों का विकास बेहतर हो सके। कृषि विभाग के अनुसार ऊना जिले में करीब 35 हजार हेक्टेयर भूमि पर गेहूं की खेती की गई है। उपनिदेशक जिला कृषि विभाग डॉ. कुलभूषण धीमान ने बताया कि बारिश से गेहूं की फसल को लाभ मिलेगा और किसान अब आवश्यक कृषि कार्य कर सकते हैं। मौसम अनुकूल रहा तो उत्पादन बेहतर रहने की संभावना है।