{"_id":"6926e38afbc0e64ec9007290","slug":"cctv-cameras-will-be-installed-at-various-places-in-una-city-una-news-c-93-1-ssml1047-173277-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: ऊना शहर में विभिन्न स्थानों पर स्थापित होंगे सीसीटीवी कैमरे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: ऊना शहर में विभिन्न स्थानों पर स्थापित होंगे सीसीटीवी कैमरे
विज्ञापन
विज्ञापन
सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए उठाए जा रहे कदम
पुलिस कंट्रोल रूम से रखी जाएगी पैनी नजर
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। शहर में सुरक्षा बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना पर तेजी से कार्य किया जा रहा है। पुलिस विभाग की ओर से तैयार की गई इस परियोजना के तहत आने वाले दिनों में ऊना शहर के कई महत्वपूर्ण स्थानों पर अत्याधुनिक कैमरे स्थापित किए जाएंगे। बढ़ती आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने, अपराधियों की पहचान सुनिश्चित करने और जांच की गति बढ़ाने के लिए ऊना शहर को हाईटेक सीसीटीवी निगरानी प्रणाली से लैस किया जा रहा है। जिला प्रशासन ने इस परियोजना के लिए 2.34 करोड़ रुपये की राशि जारी की है। इसके तहत ऊना शहर का प्रत्येक कोना तीसरी आंख की सतत निगरानी में रहेगा। योजना के अनुसार शहर में करीब 100 अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। ये कैमरे मुख्य बाजारों, सरकारी भवनों, प्रमुख चौक-चौराहों, बस अड्डे, रेलवे स्टेशन तथा भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में स्थापित किए जाएंगे। पुलिस विभाग का कहना है कि यह पहल शहर की सुरक्षा व्यवस्था को नई दिशा देगी और अपराधों की रोकथाम में अहम भूमिका निभाएगी।
पंजाब सीमा से सटा होने के कारण ऊना जिला हमेशा संवेदनशील माना जाता है। सीमा के निकट शरारती तत्वों की आवाजाही बनी रहती है तथा कई बार पंजाब से हिमाचल में अवैध गतिविधियों के मामले भी सामने आते हैं, जिसके चलते पुलिस को अतिरिक्त सतर्क रहना पड़ता है। ये सीसीटीवी कैमरे 24 घंटे विभिन्न गतिविधियों की निगरानी करेंगे। कैमरों में हाई-रिजॉल्यूशन इमेजिंग, नाइट विजन और फेस रिकग्निशन जैसी आधुनिक तकनीकों का उपयोग किया जा रहा है। कैमरों की लाइव फीड को कंट्रोल रूम में लगातार मॉनिटर किया जाएगा, जिससे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत पहचान कर त्वरित कार्रवाई संभव हो सकेगी।
बीते दिनों जिले में गोलीकांड और अन्य आपराधिक घटनाओं के बाद प्रशासन ने सख्ती बढ़ाई है, वहीं पुलिस भी सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयासरत है। भविष्य में इस प्रणाली का विस्तार जिले के अन्य कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों तक करने की भी योजना है, ताकि पूरे जिले को एक व्यापक निगरानी नेटवर्क से जोड़ा जा सके।
कोट्स
शहर में सीसीटीवी लगाने की योजना को जल्द ही धरातल पर उतारा जाएगा। इसके लिए प्रक्रिया अंतिम चरण में है। जल्द ही तीसरी आंख की पैनी नजर शहर में होने वाली हर गतिविधि पर रहेगी। -अमित यादव, पुलिस अधीक्षक ऊना
Trending Videos
पुलिस कंट्रोल रूम से रखी जाएगी पैनी नजर
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। शहर में सुरक्षा बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना पर तेजी से कार्य किया जा रहा है। पुलिस विभाग की ओर से तैयार की गई इस परियोजना के तहत आने वाले दिनों में ऊना शहर के कई महत्वपूर्ण स्थानों पर अत्याधुनिक कैमरे स्थापित किए जाएंगे। बढ़ती आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने, अपराधियों की पहचान सुनिश्चित करने और जांच की गति बढ़ाने के लिए ऊना शहर को हाईटेक सीसीटीवी निगरानी प्रणाली से लैस किया जा रहा है। जिला प्रशासन ने इस परियोजना के लिए 2.34 करोड़ रुपये की राशि जारी की है। इसके तहत ऊना शहर का प्रत्येक कोना तीसरी आंख की सतत निगरानी में रहेगा। योजना के अनुसार शहर में करीब 100 अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। ये कैमरे मुख्य बाजारों, सरकारी भवनों, प्रमुख चौक-चौराहों, बस अड्डे, रेलवे स्टेशन तथा भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में स्थापित किए जाएंगे। पुलिस विभाग का कहना है कि यह पहल शहर की सुरक्षा व्यवस्था को नई दिशा देगी और अपराधों की रोकथाम में अहम भूमिका निभाएगी।
पंजाब सीमा से सटा होने के कारण ऊना जिला हमेशा संवेदनशील माना जाता है। सीमा के निकट शरारती तत्वों की आवाजाही बनी रहती है तथा कई बार पंजाब से हिमाचल में अवैध गतिविधियों के मामले भी सामने आते हैं, जिसके चलते पुलिस को अतिरिक्त सतर्क रहना पड़ता है। ये सीसीटीवी कैमरे 24 घंटे विभिन्न गतिविधियों की निगरानी करेंगे। कैमरों में हाई-रिजॉल्यूशन इमेजिंग, नाइट विजन और फेस रिकग्निशन जैसी आधुनिक तकनीकों का उपयोग किया जा रहा है। कैमरों की लाइव फीड को कंट्रोल रूम में लगातार मॉनिटर किया जाएगा, जिससे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत पहचान कर त्वरित कार्रवाई संभव हो सकेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बीते दिनों जिले में गोलीकांड और अन्य आपराधिक घटनाओं के बाद प्रशासन ने सख्ती बढ़ाई है, वहीं पुलिस भी सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयासरत है। भविष्य में इस प्रणाली का विस्तार जिले के अन्य कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों तक करने की भी योजना है, ताकि पूरे जिले को एक व्यापक निगरानी नेटवर्क से जोड़ा जा सके।
कोट्स
शहर में सीसीटीवी लगाने की योजना को जल्द ही धरातल पर उतारा जाएगा। इसके लिए प्रक्रिया अंतिम चरण में है। जल्द ही तीसरी आंख की पैनी नजर शहर में होने वाली हर गतिविधि पर रहेगी। -अमित यादव, पुलिस अधीक्षक ऊना