{"_id":"56f175604f1c1b816cf14d24","slug":"frauds","type":"story","status":"publish","title_hn":"ठगी का शिकार होने से बची महिला","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
ठगी का शिकार होने से बची महिला
ब्यूरो/अमर उजाला, ऊना
Updated Tue, 22 Mar 2016 10:11 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बाथू में बैंक के नाम से आई फर्जी कॉल से एक महिला ठगे जाने से बच गई। महिला की ओर से फर्जी काल में अपना एटीएम कोड बताने पर पूर्व प्रधान ने खाता ब्लॉक करवा दिया। इससे महिला को हजारों रुपये की चपत लगने से बच गई। बाथू निवासी रीना देवी पत्नी संजीव कुमार को मंगलवार को बैंक अधिकारी के नाम से एक कॉल आने पर एटीएम को ब्लॉक बताकर फिर से जारी करने पर कोर्ड व अन्य जानकारियां बता दी।
Trending Videos
रीना देवी को कुछ शक होने पर तत्काल ही पूर्व प्रधान सुरेखा राणा को पूरी जानकारी दी। इस पर पूर्व प्रधान ने बिना मौका गंवाए बैंक मैनेजर से बात कर खाता ब्लॉक करवा दिया। इस संबंध में कांगड़ा बैंक बाथू के प्रबंधक विकास शर्मा ने बताया कि ऐसी कॉल्स में बैंक का कोई रोल नहीं होता है। खाताधारकों को ऐसी कॉल्स आने पर कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि बैंक द्वारा ऐसी कोई भी कॉल्स खाताधारक को नहीं की जाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन