{"_id":"6931829001028b9e300f8a14","slug":"health-department-preparing-to-start-critical-care-block-una-news-c-93-1-ssml1047-174087-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: क्रिटिकल केयर ब्लॉक शुरू करने की तैयारी में स्वास्थ्य विभाग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: क्रिटिकल केयर ब्लॉक शुरू करने की तैयारी में स्वास्थ्य विभाग
विज्ञापन
विज्ञापन
आपातकाल में मरीजों को मिल सकेगा उपचार
ब्लॉक निर्माण का 90 प्रतिशत कार्य पूरा
स्टाफ की तैनाती को लेकर उच्च अधिकारियों को भेजा प्रस्ताव
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। क्षेत्रीय अस्पताल के समीप निर्माणाधीन क्रिटिकल केयर ब्लॉक का कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। भवन का लगभग 90 प्रतिशत निर्माण पूरा हो चुका है। इसी कड़ी में स्वास्थ्य प्रबंधन ने ब्लॉक के संचालन को लेकर स्टाफ की तैनाती के लिए उच्च अधिकारियों को प्रस्ताव भेज दिया है। नए ब्लॉक में गंभीर मरीजों को आपातकालीन स्थिति में अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ उपचार उपलब्ध होगा। साथ ही क्षेत्रीय अस्पताल के मौजूदा आपातकाल वार्ड को भी क्रिटिकल केयर ब्लॉक में शिफ्ट करने की योजना है। इसके बाद आपात स्थितियों में मरीजों को पीजीआई या डीएमसी जैसे बड़े चिकित्सा संस्थानों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से क्षेत्रीय अस्पताल परिसर से सटी 1800 वर्ग मीटर भूमि पर 50-बेड का आधुनिक क्रिटिकल केयर ब्लॉक बनाया जा रहा है। इस परियोजना पर 16.52 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। ब्लॉक में आईसीयू, आइसोलेशन वार्ड, एचडीयू, वेंटिलेटर तथा हर बेड पर ऑक्सीजन सुविधा उपलब्ध होगी। इसके स्थापित होने से जिला ऊना में स्वास्थ्य सेवाओं का ढांचा और अधिक मजबूत होगा तथा गंभीर मरीजों को बेहतर इलाज मिल सकेगा।
निर्माण कार्य अंतिम चरण में है और विभाग का लक्ष्य है कि मार्च 2026 तक यहां स्वास्थ्य सेवाओं का संचालन शुरू कर दिया जाए। जिले में आए दिन सड़क हादसों और अन्य घटनाओं से गंभीर मरीजों को क्षेत्रीय अस्पताल रेफर किया जाता है, लेकिन सुविधाओं की कमी के चलते अक्सर उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ भेजना पड़ता है। क्रिटिकल केयर ब्लॉक शुरू होने के बाद ऐसे मरीजों को ऊना में ही बेहतर उपचार उपलब्ध हो सकेगा।
कोट्स
क्रिटिकल केयर ब्लॉक का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है। ब्लॉक के संचालन के लिए स्टाफ की तैनाती की प्रक्रिया जारी है। उम्मीद है कि जल्द ही इस ब्लॉक का संचालन शुरू हो जाएगा। -डॉ. संजय मनकोटिया, चिकित्सा अधीक्षक, क्षेत्रीय अस्पताल ऊना
Trending Videos
ब्लॉक निर्माण का 90 प्रतिशत कार्य पूरा
स्टाफ की तैनाती को लेकर उच्च अधिकारियों को भेजा प्रस्ताव
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। क्षेत्रीय अस्पताल के समीप निर्माणाधीन क्रिटिकल केयर ब्लॉक का कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। भवन का लगभग 90 प्रतिशत निर्माण पूरा हो चुका है। इसी कड़ी में स्वास्थ्य प्रबंधन ने ब्लॉक के संचालन को लेकर स्टाफ की तैनाती के लिए उच्च अधिकारियों को प्रस्ताव भेज दिया है। नए ब्लॉक में गंभीर मरीजों को आपातकालीन स्थिति में अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ उपचार उपलब्ध होगा। साथ ही क्षेत्रीय अस्पताल के मौजूदा आपातकाल वार्ड को भी क्रिटिकल केयर ब्लॉक में शिफ्ट करने की योजना है। इसके बाद आपात स्थितियों में मरीजों को पीजीआई या डीएमसी जैसे बड़े चिकित्सा संस्थानों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से क्षेत्रीय अस्पताल परिसर से सटी 1800 वर्ग मीटर भूमि पर 50-बेड का आधुनिक क्रिटिकल केयर ब्लॉक बनाया जा रहा है। इस परियोजना पर 16.52 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। ब्लॉक में आईसीयू, आइसोलेशन वार्ड, एचडीयू, वेंटिलेटर तथा हर बेड पर ऑक्सीजन सुविधा उपलब्ध होगी। इसके स्थापित होने से जिला ऊना में स्वास्थ्य सेवाओं का ढांचा और अधिक मजबूत होगा तथा गंभीर मरीजों को बेहतर इलाज मिल सकेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
निर्माण कार्य अंतिम चरण में है और विभाग का लक्ष्य है कि मार्च 2026 तक यहां स्वास्थ्य सेवाओं का संचालन शुरू कर दिया जाए। जिले में आए दिन सड़क हादसों और अन्य घटनाओं से गंभीर मरीजों को क्षेत्रीय अस्पताल रेफर किया जाता है, लेकिन सुविधाओं की कमी के चलते अक्सर उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ भेजना पड़ता है। क्रिटिकल केयर ब्लॉक शुरू होने के बाद ऐसे मरीजों को ऊना में ही बेहतर उपचार उपलब्ध हो सकेगा।
कोट्स
क्रिटिकल केयर ब्लॉक का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है। ब्लॉक के संचालन के लिए स्टाफ की तैनाती की प्रक्रिया जारी है। उम्मीद है कि जल्द ही इस ब्लॉक का संचालन शुरू हो जाएगा। -डॉ. संजय मनकोटिया, चिकित्सा अधीक्षक, क्षेत्रीय अस्पताल ऊना