{"_id":"693177ac7d68ce51e30e5443","slug":"workers-body-found-hanging-from-ceiling-fan-in-rented-house-postmortem-to-be-conducted-in-tanda-una-news-c-93-1-ssml1048-174134-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: किराये के घर में पंखे से लटका मिला कामगार का शव, टांडा में होगा पोस्टमार्टम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: किराये के घर में पंखे से लटका मिला कामगार का शव, टांडा में होगा पोस्टमार्टम
विज्ञापन
विज्ञापन
बुधवार को ही घर से लौटा था हमीरपुर निवासी शुभम शर्मा
मृतक के परिजनों ने किसी पर कोई शक जाहिर नहीं किया
परिजनों के आग्रह पर शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड करेगा
संवाद न्यूज एजेंसी
गगरेट (ऊना)। औद्योगिक क्षेत्र गगरेट में स्थित एक उद्योग में कार्यरत कामगार का शव गगरेट में स्थित उसके क्वार्टर में पंखे से लगाए फंदे से लटका मिला। कामगार शुभम शर्मा पुत्र राजेश शर्मा हमीरपुर जिले के दरयोटा गांव का रहने वाला था और बुधवार को ही अपने घर से वापस आया था। गगरेट पुलिस ने मृतक के परिजनों के समक्ष ही शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेजा। मृतक के परिजनों की ओर से पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाने के आग्रह पर अब पोस्टमार्टम डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज टांडा में होगा। फिलहाल मृतक के परिजनों ने किसी पर कोई शक जाहिर नहीं किया।
हमीरपुर के दरयोटा गांव का निवासी शुभम शर्मा (23 वर्ष) शादीशुदा था और गगरेट के एक निजी उद्योग में कार्यरत था। वह भरवाईं रोड गगरेट में ही एक किराये के घर में रहता था। बताया जा रहा है कि शुभम बुधवार को ही घर से वापस आया था और रात करीब 10 बजे उसने फोन पर अपनी पत्नी से भी बात की। वीरवार सुबह एक अन्य लड़का जब उसके कमरे के आगे से गुजरा तो उसने खिड़की में से शव को चादर के फंदे से पंखे से झूलते पाया। उसने इसकी सूचना मकान मालिक को दी और मकान मालिक ने यह सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने नगर पंचायत प्रधान की मौजूदगी में कमरे का दरवाजा खोलना चाहा तो दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा तोड़कर जब अंदर जाकर देखा तो शुभम का शरीर ठंडा पड़ चुका था और शव पंखे से ही झूल रहा था। मौके पर आए शुभम के पिता व चाचा ने इस मौत पर किसी पर कोई शक जाहिर नहीं किया। हालांकि उन्होंने मृतक के शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाने का आग्रह किया है। डीएसपी अनिल पटियाल ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा।
Trending Videos
मृतक के परिजनों ने किसी पर कोई शक जाहिर नहीं किया
परिजनों के आग्रह पर शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड करेगा
संवाद न्यूज एजेंसी
गगरेट (ऊना)। औद्योगिक क्षेत्र गगरेट में स्थित एक उद्योग में कार्यरत कामगार का शव गगरेट में स्थित उसके क्वार्टर में पंखे से लगाए फंदे से लटका मिला। कामगार शुभम शर्मा पुत्र राजेश शर्मा हमीरपुर जिले के दरयोटा गांव का रहने वाला था और बुधवार को ही अपने घर से वापस आया था। गगरेट पुलिस ने मृतक के परिजनों के समक्ष ही शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेजा। मृतक के परिजनों की ओर से पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाने के आग्रह पर अब पोस्टमार्टम डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज टांडा में होगा। फिलहाल मृतक के परिजनों ने किसी पर कोई शक जाहिर नहीं किया।
हमीरपुर के दरयोटा गांव का निवासी शुभम शर्मा (23 वर्ष) शादीशुदा था और गगरेट के एक निजी उद्योग में कार्यरत था। वह भरवाईं रोड गगरेट में ही एक किराये के घर में रहता था। बताया जा रहा है कि शुभम बुधवार को ही घर से वापस आया था और रात करीब 10 बजे उसने फोन पर अपनी पत्नी से भी बात की। वीरवार सुबह एक अन्य लड़का जब उसके कमरे के आगे से गुजरा तो उसने खिड़की में से शव को चादर के फंदे से पंखे से झूलते पाया। उसने इसकी सूचना मकान मालिक को दी और मकान मालिक ने यह सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने नगर पंचायत प्रधान की मौजूदगी में कमरे का दरवाजा खोलना चाहा तो दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा तोड़कर जब अंदर जाकर देखा तो शुभम का शरीर ठंडा पड़ चुका था और शव पंखे से ही झूल रहा था। मौके पर आए शुभम के पिता व चाचा ने इस मौत पर किसी पर कोई शक जाहिर नहीं किया। हालांकि उन्होंने मृतक के शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाने का आग्रह किया है। डीएसपी अनिल पटियाल ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन