{"_id":"6954327933817e3ca703c682","slug":"people-kept-wandering-for-parking-in-amb-bazaar-una-news-c-93-1-ssml1047-176705-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: अंब बाजार में पार्किंग के लिए भटकते रहे लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: अंब बाजार में पार्किंग के लिए भटकते रहे लोग
संवाद न्यूज एजेंसी, ऊना
Updated Wed, 31 Dec 2025 01:43 AM IST
विज्ञापन
अंब बाजार में सड़क के बीच लगे हुए वाहन।संवाद
विज्ञापन
अंब (ऊना)। अंब बाजार क्षेत्र में नो-पार्किंग और नो-वेंडिंग जोन लागू किए जाने के पहले ही दिन ही लाेग परेशानी में नजर आए। एक ओर जहां वैकल्पिक व्यवस्था के अभाव में जनता और व्यापारियों में रोष देखने को मिला। वहीं दूसरी ओर बाजार में अव्यवस्था भी बनी रही। पहले दिन कोर्ट रोड से कोर्ट परिसर तक की पार्किंग पूरी तरह भरी हुई नजर आई। जिससे वहां पैदल आवाजाही भी मुश्किल हो गई। लोग मजबूरी में वाहनों के बीच से निकलते दिखाई दिए। इसके बावजूद मुख्य सड़क पर नो-पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के चालान काटते हुए पुलिस और प्रशासन की टीमें सक्रिय रहीं। जिससे लोगों में असमंजस की स्थिति बनी रही। व्यापार मंडल अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने कहा कि प्रशासन का यह फैसला बिना वैकल्पिक पार्किंग और वेंडिंग व्यवस्था के जल्दबाजी में लिया गया है। उन्होंने कहा कि पार्किंग न होने के कारण ग्राहक बाजार आने से बचेंगे, जिसका सीधा असर व्यापार पर पड़ेगा। स्थानीय दुकानदार विवेक सूद ने कहा कि कोर्ट रोड की पार्किंग पहले ही दिन फुल हो गई। अब ग्राहक कहां वाहन खड़ा करेंगे, चालान काटना समाधान नहीं है।
दुकानदार अमित धीमान ने कहा कि नो-पार्किंग लागू करने से पहले प्रशासन को जमीन पर व्यवस्थाएं तैयार करनी चाहिए। फिलहाल इससे केवल परेशानी बढ़ रही है। गृहिणी शालिनी शर्मा ने कहा कि बाजार आना मजबूरी है लेकिन पार्किंग न मिलने से बच्चों और बुजुर्गों के साथ आना बेहद कठिन हो गया है। रेहड़ी एसोसिएशन के प्रधान सुखदेव सिंह ने बताया कि अब तक पंजीकृत रेहड़ियों को लगाने के लिए कोई स्थान चिह्नित नहीं किया गया है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि जल्द से जल्द उचित वेंडिंग जोन उपलब्ध करवाया जाए ताकि रेहड़ी-फड़ी वालों की आजीविका प्रभावित न हो। नगर पंचायत अंब की अध्यक्ष इंदु धीमान ने प्रशासन के निर्णय को स्वागत योग्य बताया। पहले स्थायी पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए। उसके बाद ही इस तरह के फैसलों को सख्ती से लागू किया जाना चाहिए। इस पर कार्यकारी एसडीएम अंब सोनू गोयल ने स्पष्ट किया कि पार्किंग व्यवस्था को लेकर अलग से अधिसूचना जारी की जाती है। मौजूदा आदेश के तहत नो-पार्किंग और नो-वेंडिंग जोन में 500 मीटर से कम क्षेत्र को ही शामिल किया गया है।
Trending Videos
दुकानदार अमित धीमान ने कहा कि नो-पार्किंग लागू करने से पहले प्रशासन को जमीन पर व्यवस्थाएं तैयार करनी चाहिए। फिलहाल इससे केवल परेशानी बढ़ रही है। गृहिणी शालिनी शर्मा ने कहा कि बाजार आना मजबूरी है लेकिन पार्किंग न मिलने से बच्चों और बुजुर्गों के साथ आना बेहद कठिन हो गया है। रेहड़ी एसोसिएशन के प्रधान सुखदेव सिंह ने बताया कि अब तक पंजीकृत रेहड़ियों को लगाने के लिए कोई स्थान चिह्नित नहीं किया गया है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि जल्द से जल्द उचित वेंडिंग जोन उपलब्ध करवाया जाए ताकि रेहड़ी-फड़ी वालों की आजीविका प्रभावित न हो। नगर पंचायत अंब की अध्यक्ष इंदु धीमान ने प्रशासन के निर्णय को स्वागत योग्य बताया। पहले स्थायी पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए। उसके बाद ही इस तरह के फैसलों को सख्ती से लागू किया जाना चाहिए। इस पर कार्यकारी एसडीएम अंब सोनू गोयल ने स्पष्ट किया कि पार्किंग व्यवस्था को लेकर अलग से अधिसूचना जारी की जाती है। मौजूदा आदेश के तहत नो-पार्किंग और नो-वेंडिंग जोन में 500 मीटर से कम क्षेत्र को ही शामिल किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन