Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Una News
›
Una Fog blanketed the district throughout the day on Wednesday increasing the chill and raising hopes of rain among the people
{"_id":"69550800e708524e6d0d3b11","slug":"video-una-fog-blanketed-the-district-throughout-the-day-on-wednesday-increasing-the-chill-and-raising-hopes-of-rain-among-the-people-2025-12-31","type":"video","status":"publish","title_hn":"Una: जिले में बुधवार को दिन भर छाया रहा कोहरा, बढ़ी ठिठुरन, लोगों में जगी बारिश होने की उम्मीद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una: जिले में बुधवार को दिन भर छाया रहा कोहरा, बढ़ी ठिठुरन, लोगों में जगी बारिश होने की उम्मीद
ऊना जिले में बुधवार को मौसम ने करवट बदल ली। इससे ठिठुरन बढ़ गई है। सुबह से ही घना कोहरा होने के चलते मौसम बदल गया। इससे लाेगों को दिक्कतें बढ़ती जा रही हैं। दूसरी तरफ आसमान में बादल दिखाई देने पर किसानों के चेहरों पर थोड़ी रौनक ज़रूर देखने को मिली है। सुबह के समय स्कूल व अपने काम काज के लिए आने जाने वाले लोग कोहरे के बीच ही अपने कार्य स्थलों पर पहुंचे। बिना बारिश से गेहूं सहित अन्य फसलों को नुकसान पहुंचने की आशंका बढ़ गई है। अगर समय पर बारिश न हुई तो गेहूं की फ़सल खेतों में सूखना शुरू हो जाएगी। सुबह छाए घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी (दृश्यता) काफी कम रही। जिससे सड़कों पर वाहनों के पहिये थम गए। आलम यह था कि चालकों को दिन में भी हेडलाइट जलाकर वाहनों को कम रफ्तार पर चलाने को मजबूर होना पड़ा। वहीं कोहरे के साथ बढ़ी कड़ाके की ठंड ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। जिले भर की सड़कों पर कोहरे की सफेद चादर बिछी रही।विजिबिलिटी 10 से 20 मीटर तक रही। इस दौरान लंबी दूरी की बसों और मालवाहक वाहनों की रफ्तार भी काफी धीमी रही। कोहरे के साथ-साथ न्यूनतम तापमान में आई गिरावट ने क्षेत्र में ठिठुरन बढ़ा दी है। हाड़ कंपाने वाली ठंड से बचने के लिए लोग सुबह और शाम के समय अलाव का सहारा लेते नजर आए। खासकर बुजुर्गों और बच्चों के लिए यह मौसम चुनौतीपूर्ण बना हुआ है। बाजारों में लोग आग जलाकर ठंड से बचाव करते नजर आए। किसानों में जोगिंद्र सिंह, हैपी सिंह, विजय कुमार, राधेश्याम, संजीव कुमार सुरेश कुमार रवि शर्मा राम पाल राकेश कुमार पवन कुमार, राजीव शर्मा सहित अन्य किसानों का कहना है कि बिना बारिश गेहूं की फ़सल खेतों में पीली पड़नी शुरू हो गई है।अब तो इंद्र देवता पर भी एक उम्मीद टिकी हुई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।