Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Ujjain Mahakal: VIP protocol suspended for the New Year; devotees will have to queue up for darshan.
{"_id":"6954043187415af9d608e4f8","slug":"wave-of-faith-surged-baba-mahakal-before-new-year-with-over-2-lakh-devotees-visiting-temple-daily-ujjain-news-c-1-1-noi1228-3791483-2025-12-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"Ujjain Mahakal: नववर्ष में VIP प्रोटोकॉल बंद, अब बाबा के दरबार में सब एक समान, कतार में लगकर करेंगे दर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ujjain Mahakal: नववर्ष में VIP प्रोटोकॉल बंद, अब बाबा के दरबार में सब एक समान, कतार में लगकर करेंगे दर्शन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन Published by: उज्जैन ब्यूरो Updated Wed, 31 Dec 2025 08:07 AM IST
Link Copied
नववर्ष को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। जहां एक और पर्यटन स्थलों पर लोगों की अधिक संख्या दिखाई दे रही है तो वही धार्मिक स्थलों पर भी बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। ऐसा ही नजर उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में देखने को मिल रहा है। यहां पिछले तीन दिनों से 2 लाख से अधिक श्रद्धालु प्रतिदिन बाबा महाकाल के दर्शन कर रहे हैं। वहीं महाकाल मंदिर समिति का अनुमान है कि 31 दिसंबर और 1 जनवरी को करीब 12 लाख श्रद्धालु बाबा महाकाल के दरबार में आएंगे। ऐसे में इतनी अधिक संख्या को देखते हुए मंदिर समिति ने नियमों में बदलाव किया है।
महाकाल मंदिर में वीआईपी प्रोटोकॉल बंद कर दिया गया है। 1 जनवरी को भस्म आरती दर्शन के लिए चलित भस्म आरती की सुविधा रखी गई है, ताकि सभी श्रद्धालु भस्म आरती के दर्शन कर सकें। श्रद्धालुओं को सुविधा न हो इस बात को ध्यान में रखते हुए चार धाम मंदिर के पास पार्किंग बनाई गई है। यहां जूता स्टैंड भी है। यही से श्रद्धालु शक्तिपथ होते हुए मानसरोवर गेट से प्रवेश कर जिकजैक के माध्यम से मंदिर के बैरिकेडिंग व्यवस्था में पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन कर सकेंगे। इसके बाद टनल से होते हुए बाहर निकलेंगे। यहां बाबा महाकाल के मंदिर पहुंच रहे श्रद्धालुओं में खुशी साफ देखी जा सकती है।
मंदिर की व्यवस्था पर श्रद्धालु काफी खुश नजर आए। श्रद्धालुओं का कहना है कि सोशल मीडिया पर वीडियो में देखकर ऐसा लग रहा है कि महाकाल मंदिर में काफी अधिक भीड़ है परंतु यहां आने पर अच्छी व्यवस्था मिली। कम समय में दर्शन आसानी से हो गए। व्यवस्था को लेकर महाकाल मंदिर प्रशासक प्रथम कौशिक ने बताया कि यह पिछले तीन दिनों से प्रतिदिन 2 लाख से अधिक श्रद्धालु आ रहे हैं 31 दिसंबर और 1 जनवरी को करीब 10 से 12 लाख श्रद्धालु आने का अनुमान है। इतनी संख्या को देखते हुए ही व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं को आसानी से दर्शन हो इस बात के प्रबंध किए गए हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।