साल के आखिरी दिन बुधवार को शेखावाटी के मौसम में बदलाव देखने को मिला। प्रदेश में सक्रिय हुए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के प्रभाव से शेखावाटी अंचल में घने बादल छा गए, जबकि सुबह के समय कई इलाकों में घना कोहरा देखने को मिला। पलसाना सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में कोहरा इतना अधिक था कि दृश्यता घटकर करीब 20 मीटर तक रह गई। हालांकि, इस बदले मौसम के चलते लोगों को कड़ाके की ठंड से कुछ राहत जरूर मिली है।
मौसम में बदलाव के कारण शेखावाटी में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है। फतेहपुर में बुधवार को न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उत्तरी हवाओं के दबाव में कमी और पश्चिमी विक्षोभ के असर से तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 2 से 3 दिनों तक शेखावाटी में इसी तरह का मौसम बने रहने की संभावना है।
मौसम विभाग ने शेखावाटी के जिलों में आज और कल हल्की बारिश की संभावना जताई है। वहीं 1 जनवरी से 3 जनवरी तक घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। कोहरे के कारण आम जनजीवन और यातायात पर असर पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें- कैबिनेट के बड़े फैसले: राजस्थान वाहन स्क्रैपिंग नीति-2025 मंजूर, एआई-MLनीति को हरी झंडी; रिफाइनरी लागत संशोधित
उल्लेखनीय है कि आमतौर पर दिसंबर माह में शेखावाटी क्षेत्र का न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु के करीब पहुंच जाता है, लेकिन इस वर्ष यह पहला मौका है जब पूरे दिसंबर में एक बार भी तापमान जमाव बिंदु तक नहीं पहुंचा। जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि एक के बाद एक सक्रिय हो रहे वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते इस बार तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है। आने वाले 2 से 3 दिनों तक तापमान में हल्की बढ़ोतरी के साथ घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।