महाकाल नगरी उज्जैन में नववर्ष के आगमन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था अभूतपूर्व स्तर पर कड़ी कर दी गई है। श्रद्धालुओं की बढ़ती आवाजाही और नव वर्ष के जश्न को लेकर उज्जैन पुलिस पूरी तरह हाई अलर्ट मोड में है। शहर के सभी प्रमुख मार्गों, चौराहों और प्रवेश मार्गों पर वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है। उज्जैन में प्रवेश करने वाले हर वाहन और व्यक्ति पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है। संदिग्ध गतिविधियों को रोकने के लिए जगह-जगह चेकिंग पॉइंट लगाए गए हैं।
पुलिस द्वारा ब्रेथ एनालाइज़र के माध्यम से शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जांच की जा रही है। ड्रंक एंड ड्राइव के मामलों में सख्त कार्रवाई की जा रही है। दोपहिया और चारपहिया वाहनों की बारीकी से जांच कर नियम तोड़ने वालों पर तत्काल चालानी कार्रवाई हो रही है। इसके साथ ही शहर के होटल, लॉज और धर्मशालाओं में भी लगातार चेकिंग की जा रही है। बाहर से आने वाले लोगों का सत्यापन किया जा रहा है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को समय रहते रोका जा सके। महाकाल मंदिर सहित प्रमुख धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। यह पूरा सुरक्षा अभियान पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के निर्देशन में संचालित किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- कमल और मखाने की माला से सजे महाकाल, साल की अंतिम भस्म आरती में भक्तों ने किए बाबा के दर्शन
खुद एसपी प्रदीप शर्मा भी ग्राउंड जीरो पर कमान संभाले हुए हैं। वे शहर में लगाए गए चेकिंग पॉइंट्स पर जगह-जगह पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं और मौके पर मौजूद पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं, ताकि किसी भी स्तर पर कोई चूक न रह जाए। पुलिस प्रशासन का साफ संदेश है कि नव वर्ष के दौरान कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। महाकाल नगरी में शांति, सुरक्षा और श्रद्धालुओं की सुविधा बनाए रखने के लिए पुलिस हर स्तर पर सतर्क है।