{"_id":"690c4e54449e80f65b0de4f5","slug":"arunachal-sainik-school-student-death-case-sister-alleges-torture-by-seniors-eight-detained-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Arunachal: सैनिक स्कूल छात्र की मौत के मामले में नया मोड़, बहन ने सीनियर्स पर लगाए प्रताड़ना के आरोप","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Arunachal: सैनिक स्कूल छात्र की मौत के मामले में नया मोड़, बहन ने सीनियर्स पर लगाए प्रताड़ना के आरोप
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, ईटानगर
Published by: नितिन गौतम
Updated Thu, 06 Nov 2025 12:59 PM IST
सार
लूनिया ने कहा कि जांच अधिकारी द्वारा देखे गए सीसीटीवी फुटेज में उसका भाई सुबह करीब 5.45 बजे हॉस्टल में बेचैनी से घूमता हुआ दिख रहा था, जिसके बाद वह एक कक्षा में गया जहां उसने शायद अपना आखिरी नोट लिखा था।
विज्ञापन
police
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी सियांग जिले में एक सैनिक स्कूल में सातवीं कक्षा के छात्र की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। दरअसल मृतक छात्र की बहन ने आरोप लगाए हैं कि उसके भाई को स्कूल के सीनियर छात्रों ने प्रताड़ित किया था। 12 वर्षीय पीड़ित छात्र 1 नवंबर को निगलोक में स्कूल परिसर के अंदर मृत पाया गया था।
वीडियो साझा कर लगाए आरोप
बुधवार को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में, पीड़ित की बहन, मिस अरुणाचल 2024, ताडू लूनिया ने दावा किया कि उन्हें बताया गया कि उसके भाई ने आत्महत्या कर ली है। लूनिया ने आरोप लगाया कि हॉस्टल में रहने वाले साथियों ने उसे बताया कि कुछ सीनियर छात्रों ने उसे मानसिक और शारीरिक तौर पर प्रताड़ित किया था, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया होगा।
लूनिया के अनुसार, परिवार को साथी छात्रों से पता चला कि 31 अक्टूबर की रात को, कक्षा 10 के आठ छात्रों और कक्षा 8 के तीन छात्रों का एक ग्रुप कथित तौर पर रात 11 बजे के बाद कक्षा 7 के हॉस्टल में घुस गया था। लूनिया के मुताबिक, सीनियर लड़कों ने जूनियर्स को कंबल से अपना सिर ढकने के लिए मजबूर किया और उसके भाई को अलग करके कक्षा 10 के हॉस्टल में ले गए। लूनिया ने कहा, 'उस बंद दरवाजे के पीछे क्या हुआ, यह कोई नहीं जानता।'
ये भी पढ़ें- INC: 'बढ़ती बेरोजगारी गंभीर चिंता का विषय, पर पीएम हमेशा चुनाव मोड में', कांग्रेस ने रिपोर्ट के जरिए किया वार
किताब चोरी के शक में प्रताड़ित करने का आरोप
पीड़ित की बहन ने आरोप लगाया कि एक किताब की कथित चोरी के आरोप में उसे बेइज्जत करने की धमकी दी गई। लूनिया ने कहा कि जांच अधिकारी द्वारा देखे गए सीसीटीवी फुटेज में उसका भाई सुबह करीब 5.45 बजे हॉस्टल में बेचैनी से घूमता हुआ दिख रहा था, जिसके बाद वह एक कक्षा में गया जहां उसने शायद अपना आखिरी नोट लिखा था। लूनिया ने कहा, 'उसके आखिरी शब्द थे, 'सीनियर्स ने मुझे बहुत टॉर्चर किया, और मुझे नहीं पता कि अब मैं क्या करूंगा।'
आठ छात्र हिरासत में लिए गए
पीड़ित की बहन ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में देरी और जांच में धीमी प्रगति पर भी चिंता जताई। इस बीच, अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने कहा है कि इस मामले में आठ छात्रों को हिरासत में लिया गया है और मंगलवार को पासीघाट में जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड (JJB) के सामने पेश किया गया। प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता वाले बोर्ड ने उन्हें सात दिनों के लिए स्कूल के वाइस-प्रिंसिपल की कस्टडी में भेज दिया।
Trending Videos
वीडियो साझा कर लगाए आरोप
बुधवार को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में, पीड़ित की बहन, मिस अरुणाचल 2024, ताडू लूनिया ने दावा किया कि उन्हें बताया गया कि उसके भाई ने आत्महत्या कर ली है। लूनिया ने आरोप लगाया कि हॉस्टल में रहने वाले साथियों ने उसे बताया कि कुछ सीनियर छात्रों ने उसे मानसिक और शारीरिक तौर पर प्रताड़ित किया था, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
लूनिया के अनुसार, परिवार को साथी छात्रों से पता चला कि 31 अक्टूबर की रात को, कक्षा 10 के आठ छात्रों और कक्षा 8 के तीन छात्रों का एक ग्रुप कथित तौर पर रात 11 बजे के बाद कक्षा 7 के हॉस्टल में घुस गया था। लूनिया के मुताबिक, सीनियर लड़कों ने जूनियर्स को कंबल से अपना सिर ढकने के लिए मजबूर किया और उसके भाई को अलग करके कक्षा 10 के हॉस्टल में ले गए। लूनिया ने कहा, 'उस बंद दरवाजे के पीछे क्या हुआ, यह कोई नहीं जानता।'
ये भी पढ़ें- INC: 'बढ़ती बेरोजगारी गंभीर चिंता का विषय, पर पीएम हमेशा चुनाव मोड में', कांग्रेस ने रिपोर्ट के जरिए किया वार
किताब चोरी के शक में प्रताड़ित करने का आरोप
पीड़ित की बहन ने आरोप लगाया कि एक किताब की कथित चोरी के आरोप में उसे बेइज्जत करने की धमकी दी गई। लूनिया ने कहा कि जांच अधिकारी द्वारा देखे गए सीसीटीवी फुटेज में उसका भाई सुबह करीब 5.45 बजे हॉस्टल में बेचैनी से घूमता हुआ दिख रहा था, जिसके बाद वह एक कक्षा में गया जहां उसने शायद अपना आखिरी नोट लिखा था। लूनिया ने कहा, 'उसके आखिरी शब्द थे, 'सीनियर्स ने मुझे बहुत टॉर्चर किया, और मुझे नहीं पता कि अब मैं क्या करूंगा।'
आठ छात्र हिरासत में लिए गए
पीड़ित की बहन ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में देरी और जांच में धीमी प्रगति पर भी चिंता जताई। इस बीच, अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने कहा है कि इस मामले में आठ छात्रों को हिरासत में लिया गया है और मंगलवार को पासीघाट में जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड (JJB) के सामने पेश किया गया। प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता वाले बोर्ड ने उन्हें सात दिनों के लिए स्कूल के वाइस-प्रिंसिपल की कस्टडी में भेज दिया।