Bihar Polls: 'दक्षिण अफ्रीकी टीम बिहार आकर चुनाव प्रक्रिया देखना चाहती है'; CEC ज्ञानेश कुमार से फोन पर अपील
भारत का लोकतंत्र कई देशों को आकर्षित करता है। यहां होने वाली चुनावी प्रक्रिया इतनी व्यापक और गहन होती है, जो आयोजन के स्केल के कारण जापान, ऑस्ट्रेलिया और यूनाइटेड किंगडम जैसे देशों के राजनयिकों को भी हैरान करती है। आज देश के मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) को अचानक एक फोन आया, जिससे उन्हें काफी हैरानी भी हुई। जानिए क्या है पूरा मामला
विस्तार
थाईलैंड से पटना पहुंचा प्रतिनिधिमंडल, मतदान प्रक्रिया की ली जानकारी
गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय मतदाता आगंतुक कार्यक्रम के तहत चुनाव आयोग विदेशी मेहमानों / राजनयिकों / प्रतिनिधियों को भारत आमंत्रित करता है। इसी कड़ी में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के साक्षी बनने के लिए 7 देशों के 16 प्रतिनिधि भारत में हैं। सभी लोग चुनाव आयोग की व्यवस्थाओं का अवलोकन करेंगे। आने वाले दिनों में इंडोनेशिया, कोलंबिया, फिलीपींस, फ्रांस, बेल्जियम, दक्षिण अफ्रीका और थाईलैंड के प्रतिनिधि बिहार में होंगे। बृहस्पतिवार को पहले चरण का मतदान कराया जा रहा है। इसकी जानकारी लेने के लिए थाईलैंड के एक प्रतिनिधिमंडल ने राजधानी पटना में एक मतदान केंद्र का दौरा किया।
#WATCH | #BiharElection2025 | Under the International Electors Visitor Program of ECI, 16 delegates of 7 Countries are witnessing the arrangements made by ECI. Delegates from Indonesia, Colombia, the Philippines, France, Belgium, South Africa and Thailand are visiting.
Visuals… pic.twitter.com/sQoh3XLC8W— ANI (@ANI) November 6, 2025
ये भी पढ़ें- Bihar Election 2025: पहले चरण में 16 मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर, आज जनता कर रही इनके भाग्य का फैसला
नालंदा के मतदान केंद्र पर भी पहुंचे विदेशी मेहमान
राज्य निर्वाचन आयोग ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर तस्वीरें पोस्ट कर लिखा कि विदेश से आए प्रतिनिधिमंडल ने नालंदा के मतदान केंद्र जाकर चुनावी प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली।
भारत निर्वाचन आयोग के International Election Visitor Programme के तहत बिहार के निर्वाचन को देखने आए अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों द्वारा नालंदा जिले में चुनाव एवं मतदान प्रक्रिया का अवलोकन किया गया।@ECISVEEP pic.twitter.com/JhtHqgq9VW
— Chief Electoral Officer, Bihar (@CEOBihar) November 6, 2025
ये भी पढ़ें- Bihar Polls: 'हमें वोट डालने की इजाजत नहीं दी, मेरे पास ID कार्ड भी है', मतदान केंद्र पर महिलाओं ने की शिकायत
भाजपा का चुनाव अभियान देखने बिहार दौरे पर 7 देशों के राजनयिक
गौरतलब है कि गत तीन नवंबर को आई रिपोर्ट के मुताबिक जापान, इंडोनेशिया, डेनमार्क, भूटान, ऑस्ट्रेलिया, यूनाइटेड किंगडम व दं. अफ्रीका के राजनयिकों का प्रतिनिधिमंडल भाजपा के चुनाव अभियान को देखने के लिए बिहार के दो दिवसीय दौरे पर है। प्रतिनिधिमंडल में शामिल सात देशों के राजनयिकों ने अररिया में पीएम मोदी की रैली देखी और पार्टी नेताओं से मुलाकात की थी। भाजपा के विदेश मामलों के विभाग प्रभारी विजय चौथाईवाले ने कहा, प्रतिनिधिमंडल ने आरा में पीएम मोदी की सार्वजनिक रैली के दौरान लोगों की भारी भागीदारी व जोश देखा। उन्होंने पटना में भाजपा मुख्यालय में पार्टी नेताओं रविशंकर प्रसाद, धर्मेंद्र प्रधान और विनोद तावड़े से भी बातचीत की।