{"_id":"650d30980da242c8650b902a","slug":"delhi-rouse-avenue-court-issues-summons-to-bihar-former-chief-minister-lalu-yadav-2023-09-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"बिहार: लालू यादव समेत रेलवे के पूर्व अधिकारियों को समन, राउज एवेन्यू कोर्ट ने चार अक्तूबर को पेश होने को कहा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
बिहार: लालू यादव समेत रेलवे के पूर्व अधिकारियों को समन, राउज एवेन्यू कोर्ट ने चार अक्तूबर को पेश होने को कहा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्वेता महतो
Updated Fri, 22 Sep 2023 12:01 PM IST
विज्ञापन
सार
बिहार के पीर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव और रेलवे के अधिकारियों समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ दिल्ली की राराऊज एवेन्यू कोर्ट ने समन जारी किया है।

लालू यादव
- फोटो : ANI

Trending Videos
विस्तार
बिहार के पीर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव और रेलवे के अधिकारियों समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने समन जारी किया है। लालू प्रसाद यादव पर रेल मंत्री रहने के दौरान रेलवे भर्ती में घोटाया का आरोप है और इसी मामले में कोर्ट ने समन जारी किया है।
इस मामले में लालू के बेटे तेजस्वी यादव की 21 सितंबर को दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होनी थी, लेकिन सुनवाई टल गई और अब यह सुनवाई आज यानी की 22 सितंबर को होगी, जिसमें यह तय होगा कि चार्जशीट स्वीकार करने लायक है या नहीं। इससे पहले इस मामले की सुनवाई आठ अगस्त को होनी थी जो टल गई। इसके बाद सुनवाई को बढ़ाकर 12 सितंबर तक किया गया था, जिसे कोर्ट 21 सितंबर तक टाल दिया।
क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम
साल 2004 से 2009 के बीच लालू प्रसाद यादव यूपीए सरकार में रेल मंत्री थे। ऐसा माना जाता है कि लालू के रेल मंत्री होने के दौरान नौकरी लगवाने के बदले आवेदकों से जमीन और प्लॉट लिए गए। सीबीआई ने इस मामले में जांच के बाद लालू प्रसाद यादव और उनकी बेटी मीसा भारती के खिलाफ मामला दर्ज किया। आरोप है कि जो जमीनें ली गईं वो राबड़ी देवी और मीसा भारती के नाम पर भी ली गईं।
विज्ञापन
Trending Videos
इस मामले में लालू के बेटे तेजस्वी यादव की 21 सितंबर को दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होनी थी, लेकिन सुनवाई टल गई और अब यह सुनवाई आज यानी की 22 सितंबर को होगी, जिसमें यह तय होगा कि चार्जशीट स्वीकार करने लायक है या नहीं। इससे पहले इस मामले की सुनवाई आठ अगस्त को होनी थी जो टल गई। इसके बाद सुनवाई को बढ़ाकर 12 सितंबर तक किया गया था, जिसे कोर्ट 21 सितंबर तक टाल दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम
साल 2004 से 2009 के बीच लालू प्रसाद यादव यूपीए सरकार में रेल मंत्री थे। ऐसा माना जाता है कि लालू के रेल मंत्री होने के दौरान नौकरी लगवाने के बदले आवेदकों से जमीन और प्लॉट लिए गए। सीबीआई ने इस मामले में जांच के बाद लालू प्रसाद यादव और उनकी बेटी मीसा भारती के खिलाफ मामला दर्ज किया। आरोप है कि जो जमीनें ली गईं वो राबड़ी देवी और मीसा भारती के नाम पर भी ली गईं।