सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Delhi Violence: Peace and Harmony committee of the Delhi Legislative Assembly launch no. 8950000946

दिल्ली हिंसाः माहौल बिगाड़ने वाले फर्जी संदेशों की शिकायत करने पर मिलेंगे 10 हजार रुपये!

डिजिटल ब्यूरो, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Harendra Chaudhary Updated Tue, 03 Mar 2020 08:16 PM IST
सार

  • ईमेल आईडी dvscommittee@delhi.gov.in और व्हाट्सअप नंबर 8950000946 जारी
  • सोशल मीडिया प्लेटफार्म का भेजना होगा स्क्रीन शॉट
  • आगामी पांच मार्च को दंगा प्रभावित सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में शांति बैठक करने का फैसला

विज्ञापन
Delhi Violence: Peace and Harmony committee of the Delhi Legislative Assembly launch no. 8950000946
Saurabh Bhardwaj - फोटो : Social Media
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिल्ली विधानसभा की शांति एवं सद्भाव समिति ने भड़काऊ संदेशों से निजात पाने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया है। समिति ने तय किया है कि सोशल मीडिया पर फर्जी, भड़काऊ और सांप्रदायिक हिंसा को बढ़ाने वाले संदेशों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इससे निजात पाने के लिए समिति ने एक योजना शुरू की है।

Trending Videos


इस योजना के तहत लोग फर्जी संदेशों की जानकारी व्हाट्सअप या मेल के जरिए भेज सकेंगे। जानकारी सही पाए जाने पर संदेश के बारे में शिकायत करने वाले को दस हजार रुपये मिलेंगे, जबकि फर्जी संदेश फैलाने वाले को तीन साल तक की जेल हो सकेगी।

विज्ञापन
विज्ञापन


विशेषज्ञों की समिति यह तय करेगी कि कोई संदेश फर्जी, भड़काऊ या किस प्रकार का है और उस पर क्या संज्ञान लिया जाएगा। समिति ने इसके लिए ईमेल आईडी dvscommittee@delhi.gov.in और व्हाट्सअप नंबर 8950000946 जारी किया है। जनता के बीच इस नंबर का प्रचार भी किया जाएगा।       

 

आप नेता सौरभ भारद्वाज के मुताबिक घृणा फैलाने वालों की सूचना देने के लिए एक ई-मेल आईडी और व्हाट्सअप नंबर जारी किया गया है। इस पर कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो धर्मों के बीच दंगा कराने के उद्देश्य से फर्जी खबरें या अफवाहें फैलाने वालों की स्क्रीन शाॅट लेकर शिकायत कर सकता है।


सूचना देने वाले व्यक्ति को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अलावा समिति ने आगामी पांच मार्च को दंगा प्रभावित सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में शांति बैठक करने का फैसला लिया है। बैठक में सभी छह विधायक, समिति के सदस्य, दिल्ली पुलिस कमिश्नर और स्थानीय धार्मिक व सम्मानित लोग शामिल होंगे।

एक्सपर्ट बताएंगे, अपराध बन रहा है या नहीं

दिल्ली हिंसा दंगे के मद्देनजर दिल्ली विधानसभा की शांति एवं सदभाव समिति की सोमवार को पहली बैठक हुई थी। मंगलवार को इसकी दूसरी बैठक हुई है। समिति ने फैसला लिया है कि धर्मों के बीच दंगा भड़काने के लिए कोई भी फर्जी खबरें या अफवाहें फैलाता है, तो उसे अब तीन साल की सजा होगी।

समिति के चेयरमैन सौरभ भारद्वाज का कहना कि एक लीगल एक्सपर्ट टीम बताएगी कि वायरल मैसेज के अंदर कोई अपराध बन रहा है या नहीं। समिति एक एजेंसी भी हायर करेगी, जो तथ्यों की जांच करेगी और बताएगी कि वह खबर असली है या फर्जी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed