{"_id":"6477380ab775fa12770e2a36","slug":"gujarat-stray-dogs-kill-3-year-old-boy-in-amreli-2023-05-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"गुजरात: तीन साल के बच्चे को आवारा कुत्तों के झुंड ने नोंच-नोंचकर मार डाला, खेत में काम कर रहे थे माता-पिता","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
गुजरात: तीन साल के बच्चे को आवारा कुत्तों के झुंड ने नोंच-नोंचकर मार डाला, खेत में काम कर रहे थे माता-पिता
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अहमदाबाद
Published by: निर्मल कांत
Updated Wed, 31 May 2023 05:35 PM IST
विज्ञापन
सार
घटना लाठी तालुका के दमनगर गांव के बाहरी इलाके में मंगलवार दोपहर को हुई, जब रौनक राठवा (मृतक) के माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्य मधुभाई सिडपारा नामक व्यक्ति के स्वामित्व वाले एक खेत में काम कर रहे थे।

stray dogs (Representational)
- फोटो : ANI

Trending Videos
विस्तार
गुजरात के अमरेली जिले में एक खेत के पास खेल रहे तीन साल के एक बच्चे को कुत्तों के झुंड ने नोंच-नोंच कर मार डाला। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
विज्ञापन
Trending Videos
एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना लाठी तालुका के दमनगर गांव के बाहरी इलाके में मंगलवार दोपहर को हुई, जब रौनक राठवा (मृतक) के माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्य मधुभाई सिडपारा नामक व्यक्ति के स्वामित्व वाले एक खेत में काम कर रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
दमनगर पुलिस थाने के सहायक उप निरीक्षक केआर संखत ने बताया कि बच्चा इलाके में अकेले खेल रहा था।
अधिकारी ने कहा, बच्चे का परिवार आदिवासी बहुल छोटा उदयपुर जिले के एक गांव का रहने वाला है और उन्हें सिडपारा ने खेतिहर मजदूर के रूप में काम पर रखा है। जब परिवार कुछ दूरी पर खेत में काम कर रहा था, तो पांच से छह कुत्तों ने लड़के पर हमला किया और उसे गर्दन से पकड़ लिया।