सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   kerala angamaly infant death police recover knife grandma suspect

Kerala: नवजात बच्ची की घर में चाकू मारकर हत्या, पुलिस को दादी पर ही शक; खून से सना चाकू बरामद

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, तिरुवनंतपुरम Published by: नितिन गौतम Updated Thu, 06 Nov 2025 11:13 AM IST
सार

घटना के वक्त बच्ची की मां रसोई में थी, जब उसने बच्ची को देखा तो वह खून से लथपथ थी। जिसे देखकर मां की चींख निकल गई। चीख सुनकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई।

विज्ञापन
kerala angamaly infant death police recover knife grandma suspect
पुलिस - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

केरल के अंगमाली शहर में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। दरअसल अंगमाली में एक घर में छह माह की नवजात बच्ची का शव मिला है। पुलिस ने घर से ही खून से सना चाकू बरामद किया है। अभी तक की जांच में बच्ची की दादी पर ही पुलिस को शक है। फिलहाल दादी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल से छुट्टी के बाद दादी से पूछताछ की जाएगी। 
Trending Videos


बच्ची की दादी पर शक
मृतक बच्ची की पहचान डेलना मारिया साराह के रूप में हुई है, जो एंटनी और रुथ की बेटी थी। डेलना अंगमाली के नजदीक कारुकुट्टी इलाके में स्थित अपने घर में मृत पाई गई। पुलिस ने बताया कि जिस कमरे में बच्ची का शव मिला, उसी से खून से सना चाकू बरामद किया गया है। बच्ची के पास उसकी दादी थी। घटना के वक्त बच्ची की मां रसोई में थी, जब उसने बच्ची को देखा तो वह खून से लथपथ थी। जिसे देखकर मां की चींख निकल गई। चीख सुनकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई। पुलिस का मानना है कि उसकी दादी की जानकारी के बिना बच्ची की हत्या नहीं हो सकती। ऐसे में पुलिस को बच्ची की दादी पर ही शक है, जो मानसिक तौर पर भी अस्थिर बताई जा रही है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- Gujarat: वलसाड में डीआरआई की बड़ी कार्रवाई; 22 करोड़ रुपये की अल्प्राजोलम जब्त, चार लोगों को किया गया गिरफ्तार

दादी मानसिक तौर पर अस्थिर
दादी रोजीली का मानसिक इलाज भी चल रहा है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वह बहुत घबराई हुई और अस्थिर अवस्था में मिली, जिसके बाद रोजीली को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घरवालों और पड़ोसियों से पूछताछ की है। पुलिस का कहना है कि रोजीली को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उससे पूछताछ की जाएगी। 


 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed