{"_id":"690c3568ab28f39b880eacef","slug":"kerala-angamaly-infant-death-police-recover-knife-grandma-suspect-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kerala: नवजात बच्ची की घर में चाकू मारकर हत्या, पुलिस को दादी पर ही शक; खून से सना चाकू बरामद","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Kerala: नवजात बच्ची की घर में चाकू मारकर हत्या, पुलिस को दादी पर ही शक; खून से सना चाकू बरामद
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, तिरुवनंतपुरम
Published by: नितिन गौतम
Updated Thu, 06 Nov 2025 11:13 AM IST
सार
घटना के वक्त बच्ची की मां रसोई में थी, जब उसने बच्ची को देखा तो वह खून से लथपथ थी। जिसे देखकर मां की चींख निकल गई। चीख सुनकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई।
विज्ञापन
पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
केरल के अंगमाली शहर में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। दरअसल अंगमाली में एक घर में छह माह की नवजात बच्ची का शव मिला है। पुलिस ने घर से ही खून से सना चाकू बरामद किया है। अभी तक की जांच में बच्ची की दादी पर ही पुलिस को शक है। फिलहाल दादी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल से छुट्टी के बाद दादी से पूछताछ की जाएगी।
बच्ची की दादी पर शक
मृतक बच्ची की पहचान डेलना मारिया साराह के रूप में हुई है, जो एंटनी और रुथ की बेटी थी। डेलना अंगमाली के नजदीक कारुकुट्टी इलाके में स्थित अपने घर में मृत पाई गई। पुलिस ने बताया कि जिस कमरे में बच्ची का शव मिला, उसी से खून से सना चाकू बरामद किया गया है। बच्ची के पास उसकी दादी थी। घटना के वक्त बच्ची की मां रसोई में थी, जब उसने बच्ची को देखा तो वह खून से लथपथ थी। जिसे देखकर मां की चींख निकल गई। चीख सुनकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई। पुलिस का मानना है कि उसकी दादी की जानकारी के बिना बच्ची की हत्या नहीं हो सकती। ऐसे में पुलिस को बच्ची की दादी पर ही शक है, जो मानसिक तौर पर भी अस्थिर बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें- Gujarat: वलसाड में डीआरआई की बड़ी कार्रवाई; 22 करोड़ रुपये की अल्प्राजोलम जब्त, चार लोगों को किया गया गिरफ्तार
दादी मानसिक तौर पर अस्थिर
दादी रोजीली का मानसिक इलाज भी चल रहा है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वह बहुत घबराई हुई और अस्थिर अवस्था में मिली, जिसके बाद रोजीली को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घरवालों और पड़ोसियों से पूछताछ की है। पुलिस का कहना है कि रोजीली को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उससे पूछताछ की जाएगी।
Trending Videos
बच्ची की दादी पर शक
मृतक बच्ची की पहचान डेलना मारिया साराह के रूप में हुई है, जो एंटनी और रुथ की बेटी थी। डेलना अंगमाली के नजदीक कारुकुट्टी इलाके में स्थित अपने घर में मृत पाई गई। पुलिस ने बताया कि जिस कमरे में बच्ची का शव मिला, उसी से खून से सना चाकू बरामद किया गया है। बच्ची के पास उसकी दादी थी। घटना के वक्त बच्ची की मां रसोई में थी, जब उसने बच्ची को देखा तो वह खून से लथपथ थी। जिसे देखकर मां की चींख निकल गई। चीख सुनकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई। पुलिस का मानना है कि उसकी दादी की जानकारी के बिना बच्ची की हत्या नहीं हो सकती। ऐसे में पुलिस को बच्ची की दादी पर ही शक है, जो मानसिक तौर पर भी अस्थिर बताई जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- Gujarat: वलसाड में डीआरआई की बड़ी कार्रवाई; 22 करोड़ रुपये की अल्प्राजोलम जब्त, चार लोगों को किया गया गिरफ्तार
दादी मानसिक तौर पर अस्थिर
दादी रोजीली का मानसिक इलाज भी चल रहा है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वह बहुत घबराई हुई और अस्थिर अवस्था में मिली, जिसके बाद रोजीली को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घरवालों और पड़ोसियों से पूछताछ की है। पुलिस का कहना है कि रोजीली को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उससे पूछताछ की जाएगी।