{"_id":"650d5886c6a838f03601d3ab","slug":"maharashtra-news-and-updates-mumbai-police-threatens-college-students-teaching-staff-2023-09-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"महाराष्ट्र अपडेट्स: परीक्षा में नकल करने वाले छात्र को फटकार लगाने वाली पर्यवेक्षक को मिली धमकी, मामला दर्ज","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
महाराष्ट्र अपडेट्स: परीक्षा में नकल करने वाले छात्र को फटकार लगाने वाली पर्यवेक्षक को मिली धमकी, मामला दर्ज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: श्वेता महतो
Updated Fri, 22 Sep 2023 02:34 PM IST
विज्ञापन
सार
नारपोली पुलिस स्टेशन की सहायक निरीक्षक वैशाली सरवाडे ने बताया कि पर्यवेक्षक ने नकल करने वाले छात्र को फटकार लगाने के बाद उसे चेतावनी देकर छोड़ दी।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : amar ujala

Trending Videos
विस्तार
महाराष्ट्र के ठाणे पुलिस ने कॉलेज के परीक्षा के दौरान एक छात्र को नकल करने पर फटकार लगाने वाले शिक्षण कर्मचारी को धमकाने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह घटना मंगलवार की है जब भिवंडी कॉलेज की पर्यवेक्षक ने तृतीय वर्ष के कला स्नातक छात्र को भूगोल परीक्षा के दौरान नकल करने के लिए फटकार लगाई।
विज्ञापन
Trending Videos
नारपोली पुलिस स्टेशन की सहायक निरीक्षक वैशाली सरवाडे ने बताया कि पर्यवेक्षक ने नकल करने वाले छात्र को फटकार लगाने के बाद उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया। हालांकि, इसके बाद भी छात्र ने नकल करना जारी रखा तो पर्यवेक्षक ने प्रिंसिपल से शिकायत करने की धमकी दे दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद छात्र कॉलेज के परिसर से चला गया और दादू गायकवाड़ नामक व्यक्ति के साथ वापस आया। व्यक्ति ने कॉलेज के प्रिंसिपल, सह प्रिसिंपल और स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार किया। वह खुद को आरपीआई का उपाध्यक्ष बता रहा था। पुलिस ने फिलहाल व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अबतक इस मामले कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
भूख हड़ताल पर बैठे ओबीसी नेता को अस्पताल में कराया गया भर्ती
महाराष्ट्र के चंद्रपुर में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की विभिन्न मांगों को लेकर पिछले 12 दिन से भूख हड़ताल पर बैठे रवींद्र टोंगे को तबीयत बिगड़ने के बाद शुक्रवार को सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया। राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ की छात्र इकाई के जिला प्रमुख टोंगे की मांग है कि आरक्षण के लिए मराठा समुदाय को ओबीसी में शामिल न किया जाए। उनकी अन्य मांगों में ओबीसी छात्रों के लिए छात्रावास सुविधाओं का प्रावधान शामिल है। इन मांगों को लेकर ओबीसी नेता राज्य में अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शन भी कर रहे हैं।
अधिकारियों ने बताया कि टोंगे का रक्तचाप और शुगर लेवल कम होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ के महासचिव सचिन राजुरकर ने कहा, अस्पताल में भी उनकी भूख हड़ताल जारी रहेगी।