केंद्र सरकार ने बुधवार को राष्ट्रीय खुफिया ग्रिड (नेटग्रिड) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में वरिष्ठ नौकरशाह पीयूष गोयल का कार्यकाल बढ़ा दिया है। कार्मिक मंत्रालय ने एक आदेश में यह बात कही गई है।
नगालैंड कैडर के 1994 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी गोयल को अगस्त 2022 में इस पद पर नियुक्त किया गया था। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने नेटग्रिड के सीईओ के रूप में उनके कार्यकाल को 25 मार्च, 2024 से आगे 19 नवंबर, 2025 तक बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। नेटग्रिड एक संघीय खुफिया जानकारी एकत्र करने वाला संगठन है जिसे देश की आतंकवाद रोधी क्षमताओं को बढ़ाने के लिए बनाया गया है।
नगालैंड कैडर के 1994 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी गोयल को अगस्त 2022 में इस पद पर नियुक्त किया गया था। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने नेटग्रिड के सीईओ के रूप में उनके कार्यकाल को 25 मार्च, 2024 से आगे 19 नवंबर, 2025 तक बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। नेटग्रिड एक संघीय खुफिया जानकारी एकत्र करने वाला संगठन है जिसे देश की आतंकवाद रोधी क्षमताओं को बढ़ाने के लिए बनाया गया है।