सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   pm narendra modi to address cowin global conclave today, 50 countries show interest

कोविन ग्लोबल कॉन्क्लेव: पीएम मोदी बोले- कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई में 'प्रौद्योगिकी' अभिन्न अंग

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: दीप्ति मिश्रा Updated Mon, 05 Jul 2021 03:11 PM IST
विज्ञापन
सार

कोविन ग्लोबल कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि प्रौद्योगिकी कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई का अभिन्न अंग है। सौभाग्य से, सॉफ्टवेयर एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें संसाधनों की कोई कमी नहीं है।

pm narendra modi to address cowin global conclave today, 50 countries show interest
पीएम मोदी कोविन ग्लोबल कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए - फोटो : ANI

विस्तार
Follow Us

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी सोमवार को 'कोविन ग्लोबल कॉन्क्लेव' को संबोधित करते हुए महामारी में  'प्रौद्योगिकी'  के महत्व को बताया। संबोधन के दौरान सबसे पहले उन्होंने विश्व के सभी देशों में महामारी में जान गंवाने वाले लोगों  के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट की। उन्होंने कहा कि 100 वर्षों में ऐसी महामारी पहले कभी नहीं देखी गई। पीएम मोदी ने कहा कि अनुभव से पता चलता है कि कोई भी राष्ट्र, चाहे वह राष्ट्र कितना भी शक्तिशाली क्यों न हो, अकेला इस तरह की चुनौती का समाधान नहीं कर सकता।

विज्ञापन
loader
Trending Videos


उन्होंने कहा कि महामारी की शुरुआत से ही भारत इस लड़ाई में अपने सभी अनुभवों, विशेषज्ञता और संसाधनों को वैश्विक समुदाय के साथ साझा करने के लिए प्रतिबद्ध रहा है। अपनी तमाम मजबूरियों के बावजूद हमने दुनिया के साथ ज्यादा से ज्यादा साझा करने की कोशिश की है।
विज्ञापन
विज्ञापन




'प्रौद्योगिकी' कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई का अभिन्न अंग  
पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि प्रौद्योगिकी कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई का अभिन्न अंग है। सौभाग्य से, सॉफ्टवेयर एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें संसाधनों की कोई कमी नहीं है। इसलिए हमने तकनीकी रूप से संभव होते ही अपने कोविड ट्रेसिंग और ट्रैकिंग ऐप को ओपन सोर्स बना दिया।

हमने शुरू से ही वैक्सीनेशन अभियान को डिजिटल माध्यम से जोड़ा
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोरोना संक्रमण से उभरने के लिए वैक्सीनेशन एक उम्मीद है। हमने शुरू से ही वैक्सीनेशन अभियान को डिजिटल माध्यम से जोड़ा है। हम सभी को एकसाथ मिलकर आगे बढ़ना होगा। 

भारतीय सभ्यता पूरे विश्व को एक परिवार मानती है
भारतीय सभ्यता पूरे विश्व को एक परिवार मानती है। इस महामारी ने कई लोगों को इस दर्शन के मौलिक सत्य का एहसास कराया है। इसलिए कोरोना टीकाकरण के लिए हमारे प्रौद्योगिकी मंच 'कोविन' को एक खुला सोर्स बनाने की कोशिश की जा रही है।

डिजिटल मंच कोविन को अपनाने में 50 देशों ने दिखाई रुचि
बता दें कि कनाडा, मैक्सिको, नाइजीरिया, पनामा और उगांडा सहित करीब 50 देशों ने टीकाकरण अभियान के लिए डिजिटल मंच कोविन को अपनाने में रुचि दिखाई है। यह जानकारी हाल में राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) के सीईओ डॉ. आर एस शर्मा ने दी थी। उन्होंने कहा था कि भारत सॉफ्टवेयर को नि:शुल्क साझा करने के लिए तैयार है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed