{"_id":"6104d7b88ebc3e17424ae1fd","slug":"tamil-nadu-cops-to-get-weekly-off-leave-on-birthday-and-wedding-anniversary","type":"story","status":"publish","title_hn":"पहल: परिवार के साथ जन्मदिन और सालगिरह मना सकेंगे पुलिसकर्मी, साप्ताहिक अवकाश समेत मिलेंगी ये छुट्टियां","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
पहल: परिवार के साथ जन्मदिन और सालगिरह मना सकेंगे पुलिसकर्मी, साप्ताहिक अवकाश समेत मिलेंगी ये छुट्टियां
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चेन्नई
Published by: दीप्ति मिश्रा
Updated Sat, 31 Jul 2021 10:25 AM IST
विज्ञापन
सार
डीजीपी सी सिलेंद्र बाबू ने शुक्रवार को एक परिपत्र जारी कर आदेश दिया कि पुलिस कर्मियों को अपने स्वास्थ्य को बनाए रखने और अपने परिवार के साथ समय बिताने में सक्षम बनाने के लिए हर हफ्ते अनिवार्य रूप से एक दिन का अवकाश दिया जाना चाहिए।

प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
व्यस्त जीवन शैली और काम के बोझ का प्रभाव पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। लगातार ड्यूटी होने के चलते उन्हें ठीक से परिवार के साथ वक्त बिताने का भी समय नहीं मिल पाता है। पुलिसकर्मियों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए तमिलनाडु के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) सी सिलेंद्र बाबू ने साप्ताहिक अवकाश, जन्मदिन और शादी की सालगिरह पर छुट्टी देने की पहल शुरू की है।
विज्ञापन
Trending Videos
तमिलनाडु के पुलिस महानिदेशक सी सिलेंद्र बाबू ने शुक्रवार को एक परिपत्र जारी कर आदेश दिया कि पुलिस कर्मियों को अपने स्वास्थ्य को बनाए रखने और अपने परिवार के साथ समय बिताने में सक्षम बनाने के लिए हर हफ्ते अनिवार्य रूप से एक दिन का अवकाश दिया जाना चाहिए। महानिदेशक ने अपने आदेश में अधिकारियों को निर्देश दिया कि पुलिस कर्मचारियों को उनके जन्मदिन और शादी की सालगिरह पर भी छुट्टी दी जाए ताकि वे लोग अपने परिवार के साथ इस दिन को मना सकें।
विज्ञापन
विज्ञापन
आदेश में कहा गया कि जो कर्मचारी अपने अवकाश के दिन ड्यूटी पर रहते हैं, उन पुलिसकर्मियों को ओवरटाइम ड्यूटी भत्ते का भुगतान किया जाना चाहिए। महानिदेशक (डीजीपी) सी सिलेंद्र बाबू ने शहरों में पुलिस आयुक्तों और जिलों में पुलिस अधीक्षक (एसपी) को इन निर्देशों को बिना किसी लाग लपेट के लागू करने के निर्देश दिए हैं।