{"_id":"592ef2294f1c1bbb59bdad6f","slug":"upsc-civil-services-examination-2016-results-rajasthan-list","type":"story","status":"publish","title_hn":"सिविल सर्विस परीक्षा: बाड़मेर ने परचम लहराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सिविल सर्विस परीक्षा: बाड़मेर ने परचम लहराया
अमर उजाला टीम डिजिटल/जयपुर
Updated Wed, 31 May 2017 10:24 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) सिविल सर्विस परीक्षा 2016 के नतीजे बुधवार को घोषित कर दिए गए। इसमें राजस्थान से भी बड़ी संख्या में चयन हुआ है। अकेले बाड़मेर जिले से आधा दर्जन से अधिक का चयन होने की सूचना है।
यूपीएससी के अनुसार, कुल 1099 कैंडिडेट्स ने इस परीक्षा को पास किया है। इनमें 180 आईएस, 150 आईपीएस और 45 आईएफस के रूप में चयनित हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, बाड़मेर जिले से सात का चयन हुआ है। इनमें गंगासिंह की 33वीं और सागर बाघमार की 186वीं रैंक बनी है। कृष्ण कुमार विश्नोई की 422वीं, सुरेंद्र चारण की 667वीं, मदनसिंह इंदा की 823वीं तथा मुकेश सोनी 952वीं रैंक बनी है। इस लिस्ट में बाड़मेर के रवि बोहरा का भी नाम है।
इनके साथ ही घनराज करैल की 921वीं रैंक बनी है। करैल झुंझुनूं जिले से है। 726वीं रैंक हासिल करने वाली गरीमा अबूसरिया भी राजस्थान की है। जयपुर के जमवारामढ़ के विश्राम मीणा का भी चयन हुआ है। उनकी 146वीं रैंक बनी है।
Trending Videos
यूपीएससी के अनुसार, कुल 1099 कैंडिडेट्स ने इस परीक्षा को पास किया है। इनमें 180 आईएस, 150 आईपीएस और 45 आईएफस के रूप में चयनित हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, बाड़मेर जिले से सात का चयन हुआ है। इनमें गंगासिंह की 33वीं और सागर बाघमार की 186वीं रैंक बनी है। कृष्ण कुमार विश्नोई की 422वीं, सुरेंद्र चारण की 667वीं, मदनसिंह इंदा की 823वीं तथा मुकेश सोनी 952वीं रैंक बनी है। इस लिस्ट में बाड़मेर के रवि बोहरा का भी नाम है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इनके साथ ही घनराज करैल की 921वीं रैंक बनी है। करैल झुंझुनूं जिले से है। 726वीं रैंक हासिल करने वाली गरीमा अबूसरिया भी राजस्थान की है। जयपुर के जमवारामढ़ के विश्राम मीणा का भी चयन हुआ है। उनकी 146वीं रैंक बनी है।