{"_id":"691ccbbdb8ba80649d017b0e","slug":"2666-crore-rupees-approved-for-six-roads-and-one-bridge-in-the-district-kathua-news-c-201-1-knt1009-126330-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kathua News: जिले की छह सड़क और एक पुल के लिए 26.66 करोड़ रुपये मंजूर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kathua News: जिले की छह सड़क और एक पुल के लिए 26.66 करोड़ रुपये मंजूर
विज्ञापन
विज्ञापन
नगरी-चन्नग्रां सड़क विस्तारीकरण को लेकर सरकार की ओर से मंजूरी मिल गई है। इसके लिए नाबार्ड के तहत प्रथम चरण में प्रदेश सरकार ने कुल साढ़े चार करोड़ की राशि को मंजूरी दी है। वहीं हीरानगर कस्बे से लगते तीन किलोमीटर लंबे ओल्ड सांबा-कठुआ मार्ग का विस्तारीकरण 4 करोड़ की राशि से होने जा रहा है। जिले भर में कुल छह सड़कों के निर्माण व विस्तारीकरण के साथ-साथ एक पुल के लिए सरकार ने 26 करोड़ 66 लाख 19 हजार की राशि मंजूर की है।
इसमें पांच बड़ी परियोजनाएं भी शामिल हैं। इसके लिए 17 करोड़ से ज्यादा की राशि उपमंडल बिलावर या उसके साथ लगते इलाके के लिए मिली है। इससे न केवल स्थानीय लोगों को बेहतर यातायात की सुविधा मिलेगी, बल्कि सामरिक दृष्टि से भी इन सड़कों को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। यह राशि नाबार्ड के ग्रामीण अवसंरचना विकास निधि के तहत मंजूरी दी गई है।
नगरी स्थित बिक्री कर विभाग द्वारा टोल पोस्ट स्थापित करने के बाद नगरी-चन्नग्रां मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बड़ी ज्यादा बढ़ गई थी। जिसके बाद स्थानीय लोगों लंबे समय से इस मार्ग के विस्तारीकरण की मांग कर रहे थे। घोषणा के साथ स्थानीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है, तो जन प्रतिनिधियों विधायक डॉ. भारत भूषण ने सरकार का आभार जताया है। बताया कि पिछले एक साल से लोगों की इस मांग को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे थे जो अब सार्थक होने लगे हैं।
Trending Videos
इसमें पांच बड़ी परियोजनाएं भी शामिल हैं। इसके लिए 17 करोड़ से ज्यादा की राशि उपमंडल बिलावर या उसके साथ लगते इलाके के लिए मिली है। इससे न केवल स्थानीय लोगों को बेहतर यातायात की सुविधा मिलेगी, बल्कि सामरिक दृष्टि से भी इन सड़कों को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। यह राशि नाबार्ड के ग्रामीण अवसंरचना विकास निधि के तहत मंजूरी दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
नगरी स्थित बिक्री कर विभाग द्वारा टोल पोस्ट स्थापित करने के बाद नगरी-चन्नग्रां मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बड़ी ज्यादा बढ़ गई थी। जिसके बाद स्थानीय लोगों लंबे समय से इस मार्ग के विस्तारीकरण की मांग कर रहे थे। घोषणा के साथ स्थानीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है, तो जन प्रतिनिधियों विधायक डॉ. भारत भूषण ने सरकार का आभार जताया है। बताया कि पिछले एक साल से लोगों की इस मांग को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे थे जो अब सार्थक होने लगे हैं।