{"_id":"691ccb47000be0c7cf012e83","slug":"danish-cheeda-became-the-head-of-the-christian-community-and-sanitation-workers-union-kathua-news-c-201-1-knt1006-126334-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kathua News: दानिश चीदा बने इसाई बिरादरी व सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kathua News: दानिश चीदा बने इसाई बिरादरी व सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान
विज्ञापन
विज्ञापन
पिछले दो दिनों से इसाई बिरादरी व सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान के चुनाव को लेकर चला आ रहा संशय समाप्त हो गया है। मंगलवार को नगर परिषद कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान बिरादरी के सदस्यों ने दानिश चीदा को अगले 3 साल के लिए अपना प्रधान चुन लिया है।
प्रधान के चुनाव के लिए आयोजित होने वाली इस बैठक के दौरान पूर्व अध्यक्ष सोमराज ने दानिश चीदा को प्रधान बनाने का बिरादरी के समक्ष प्रस्ताव रखा। जिसका सभी ने समर्थन किया और सर्वसम्मति से अगले 3 साल के लिए उन्हें प्रधान चुन लिया गया।
इस मौके पर दानिश चीदा ने बिरादरी के सभी सदस्यों का आभार जताते हुए कहा कि आज जिस तरह सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से उन्हें अपना प्रधान चुना है, वह उनकी बिरादरी की एकता का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि आज यूनियन की नई इकाई में उन्हें प्रधान चुना गया है लिहाजा वह जल्द एक और बैठक आयोजित करेंगे। जिसमें इकाई के नए पदाधिकारी की भी घोषणा की जाएगी। ताकि बिरादरी के मसलों का समाधान करने के लिए गठित की जाने वाली इकाई को सक्रिय किया जा सके।
वही इस मौके पर पूर्व प्रधान ने सोमराज ने दानिश जी का को प्रधान बनने पर बधाई देते हुए कहा कि अब तक उन्होंने प्रधान पद पर रहते हुए बिरादरी की भलाई के लिए जो कोई भी संभव हो सका वह प्रयास किए थे। वह उम्मीद करते हैं कि दानिश चीदा उनकी पहल को आगे भी जारी रखेंगे।
इस मौके पर बिरादरी के अशोक चौधरी, इकबाल फौजी, कृष्ण चंद, अशोक शुब, राजन मसीह, एबिनेस अभी, विलियम मसीह आदि भी मौजूद रहे।
Trending Videos
प्रधान के चुनाव के लिए आयोजित होने वाली इस बैठक के दौरान पूर्व अध्यक्ष सोमराज ने दानिश चीदा को प्रधान बनाने का बिरादरी के समक्ष प्रस्ताव रखा। जिसका सभी ने समर्थन किया और सर्वसम्मति से अगले 3 साल के लिए उन्हें प्रधान चुन लिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस मौके पर दानिश चीदा ने बिरादरी के सभी सदस्यों का आभार जताते हुए कहा कि आज जिस तरह सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से उन्हें अपना प्रधान चुना है, वह उनकी बिरादरी की एकता का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि आज यूनियन की नई इकाई में उन्हें प्रधान चुना गया है लिहाजा वह जल्द एक और बैठक आयोजित करेंगे। जिसमें इकाई के नए पदाधिकारी की भी घोषणा की जाएगी। ताकि बिरादरी के मसलों का समाधान करने के लिए गठित की जाने वाली इकाई को सक्रिय किया जा सके।
वही इस मौके पर पूर्व प्रधान ने सोमराज ने दानिश जी का को प्रधान बनने पर बधाई देते हुए कहा कि अब तक उन्होंने प्रधान पद पर रहते हुए बिरादरी की भलाई के लिए जो कोई भी संभव हो सका वह प्रयास किए थे। वह उम्मीद करते हैं कि दानिश चीदा उनकी पहल को आगे भी जारी रखेंगे।
इस मौके पर बिरादरी के अशोक चौधरी, इकबाल फौजी, कृष्ण चंद, अशोक शुब, राजन मसीह, एबिनेस अभी, विलियम मसीह आदि भी मौजूद रहे।