{"_id":"694459bf15c245e388042bde","slug":"bani-news-dead-body-found-kathua-news-c-201-1-knt1009-127348-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kathua News: बनी के युवक का नगरी से संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kathua News: बनी के युवक का नगरी से संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव
संवाद न्यूज एजेंसी, कठुआ
Updated Fri, 19 Dec 2025 01:15 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कठुआ। बनी के रहने वाले एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव नगरी क्षेत्र से बरामद हुआ है। शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस के अनुसार मौके से एक सिरिंज और इंजेक्शन भी बरामद हुए हैं। ऐसे में मामला नशे की ओवरडोज का होने का अंदेशा है। हालांकि पुलिस सभी पहलुओं को खंगालने में जुटी हुई है।
वीरवार सुबह पुलिस को नगरी इलाके से संदिग्ध परिस्थितियों में 24 वर्षीय युवक आशीष सिंह निवासी बनी अचेत अवस्था में पड़ा मिला। युवक को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसी कठुआ लाया गया। डॉक्टरों की टीम ने शव का पोस्टमार्टम कर शव को उसके परिजनों को सौंप दिया है। स्थानीय लोगों ने आशीष को एक स्कूल की इमारत के पास संदिग्ध परिस्थितियों में पड़े एक युवक को देखा। लोगों ने इसी सूचना पुलिस को दी। नगरी चौकी अधिकारी रविंद्र सिंह ने बताया कि युवक बनी इलाके का रहने वाला था। मौके से सिरिंज और इंजेक्शन भी बरामद हुए हैं। जानकारी ने बताया कि युवक ने बीटेक की थी। लगभग एक सप्ताह पूर्व ही मृतक के परिवार वालों ने उसका दाखिला जम्मू स्थित एक कोचिंग सेंटर में करवाया था और जहां वह कॉम्पिटिटिव परीक्षा की तैयारी कर रहा था। पुलिस इसकी जांच कर रही है कि युवक जम्मू से नगरी इलाके में कैसे पहुंचा और किसके कहने पर यहां आया था।
Trending Videos
वीरवार सुबह पुलिस को नगरी इलाके से संदिग्ध परिस्थितियों में 24 वर्षीय युवक आशीष सिंह निवासी बनी अचेत अवस्था में पड़ा मिला। युवक को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसी कठुआ लाया गया। डॉक्टरों की टीम ने शव का पोस्टमार्टम कर शव को उसके परिजनों को सौंप दिया है। स्थानीय लोगों ने आशीष को एक स्कूल की इमारत के पास संदिग्ध परिस्थितियों में पड़े एक युवक को देखा। लोगों ने इसी सूचना पुलिस को दी। नगरी चौकी अधिकारी रविंद्र सिंह ने बताया कि युवक बनी इलाके का रहने वाला था। मौके से सिरिंज और इंजेक्शन भी बरामद हुए हैं। जानकारी ने बताया कि युवक ने बीटेक की थी। लगभग एक सप्ताह पूर्व ही मृतक के परिवार वालों ने उसका दाखिला जम्मू स्थित एक कोचिंग सेंटर में करवाया था और जहां वह कॉम्पिटिटिव परीक्षा की तैयारी कर रहा था। पुलिस इसकी जांच कर रही है कि युवक जम्मू से नगरी इलाके में कैसे पहुंचा और किसके कहने पर यहां आया था।
विज्ञापन
विज्ञापन