{"_id":"694c3e36078b8b8a560b11e2","slug":"hiranagar-news-public-talks-kathua-news-c-201-1-knt1002-127554-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kathua News: मेला गांव में जनता दरबार में लोगों ने खुलकर रखी कंडी की समस्याएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kathua News: मेला गांव में जनता दरबार में लोगों ने खुलकर रखी कंडी की समस्याएं
संवाद न्यूज एजेंसी, कठुआ
Updated Thu, 25 Dec 2025 12:55 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रशासन आपके द्वार पहल के तहत गांव मेला में जनता दरबार का आयोजन
हीरानगर। सुशासन सप्ताह के अंतर्गत प्रशासन आपके द्वार पहल के तहत गांव मेला में जनता दरबार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक विजय शर्मा उपस्थित रहे। इस अवसर पर एसडीएम फुलेल सिंह के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
जनता दरबार में लोगों ने खुलकर अपनी शिकायतें और समस्याएं रखीं। संबंधित विभागों से फीडबैक लिया गया और जन समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए गए। स्थानीय लोगों ने क्षतिग्रस्त और टूटे बिजली के तारों को बदलने, जल जीवन मिशन (जेजेएम) से जुड़ी समस्याओं के त्वरित समाधान और मेला मोड़ से आगे गांव तक सड़क के चौड़ीकरण की मांग उठाई। विधायक ने बताया कि इस सड़क के लिए नाबार्ड के तहत डीपीआर पहले ही तैयार हो चुकी है जिसकी अनुमानित लागत 3.60 करोड़ रुपये है। इस परियोजना को प्राथमिकता दी जाएगी और इसे अगली विकास योजना में शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जन समस्याओं का समाधान उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
Trending Videos
हीरानगर। सुशासन सप्ताह के अंतर्गत प्रशासन आपके द्वार पहल के तहत गांव मेला में जनता दरबार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक विजय शर्मा उपस्थित रहे। इस अवसर पर एसडीएम फुलेल सिंह के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
जनता दरबार में लोगों ने खुलकर अपनी शिकायतें और समस्याएं रखीं। संबंधित विभागों से फीडबैक लिया गया और जन समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए गए। स्थानीय लोगों ने क्षतिग्रस्त और टूटे बिजली के तारों को बदलने, जल जीवन मिशन (जेजेएम) से जुड़ी समस्याओं के त्वरित समाधान और मेला मोड़ से आगे गांव तक सड़क के चौड़ीकरण की मांग उठाई। विधायक ने बताया कि इस सड़क के लिए नाबार्ड के तहत डीपीआर पहले ही तैयार हो चुकी है जिसकी अनुमानित लागत 3.60 करोड़ रुपये है। इस परियोजना को प्राथमिकता दी जाएगी और इसे अगली विकास योजना में शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जन समस्याओं का समाधान उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन