{"_id":"694c3e7b236b030ee308aded","slug":"kathua-news-illigal-minning-kathua-news-c-201-1-knt1008-127544-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kathua News: अवैध खनन के मामले 10 वाहन जब्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kathua News: अवैध खनन के मामले 10 वाहन जब्त
संवाद न्यूज एजेंसी, कठुआ
Updated Thu, 25 Dec 2025 12:56 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
जिले में अवैध खनन और अवैध परिवहन धड़ल्ले से जारी
कठुआ। जिले में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 10 वाहनों को जब्त किया है। इनमें तीन डंपर और सात ट्रैक्टर ट्रॉली शामिल हैं। सभी वाहन निर्माण सामग्री के अवैध परिवहन में लिप्त पाए गए।
कार्रवाई को पुलिस पोस्ट नगरी, आउट पोस्ट घाटी और पुलिस पोस्ट चड़वाल के अलावा लखनपुर और बिलावर थाना क्षेत्रों के तहत अंजाम दिया गया। जानकारी के अनुसार पुलिस पोस्ट नगरी व आउट पोस्ट घाटी की टीम ने छह ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कीं जो बिना अनुमति अवैध खनन व निर्माण सामग्री के परिवहन में शामिल थीं। दूसरी कार्रवाई पुलिस पोस्ट चडवाल की पुलिस टीम ने 2 डंपर जब्त किए जो बिना ए फॉर्म के अवैध खनन में लिप्त थे। तीसरी कार्रवाई थाना बिलावर की पुलिस टीम ने 01 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की। चौथी कार्रवाई थाना लखनपुर की पुलिस टीम ने एक डंपर जब्त किया। पकड़े गए सभी वाहन तत्काल भूवैज्ञानिक एवं खनन विभाग कठुआ को कानूनी कार्रवाई के लिए सौंप दिए गए।
Trending Videos
कठुआ। जिले में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 10 वाहनों को जब्त किया है। इनमें तीन डंपर और सात ट्रैक्टर ट्रॉली शामिल हैं। सभी वाहन निर्माण सामग्री के अवैध परिवहन में लिप्त पाए गए।
कार्रवाई को पुलिस पोस्ट नगरी, आउट पोस्ट घाटी और पुलिस पोस्ट चड़वाल के अलावा लखनपुर और बिलावर थाना क्षेत्रों के तहत अंजाम दिया गया। जानकारी के अनुसार पुलिस पोस्ट नगरी व आउट पोस्ट घाटी की टीम ने छह ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कीं जो बिना अनुमति अवैध खनन व निर्माण सामग्री के परिवहन में शामिल थीं। दूसरी कार्रवाई पुलिस पोस्ट चडवाल की पुलिस टीम ने 2 डंपर जब्त किए जो बिना ए फॉर्म के अवैध खनन में लिप्त थे। तीसरी कार्रवाई थाना बिलावर की पुलिस टीम ने 01 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की। चौथी कार्रवाई थाना लखनपुर की पुलिस टीम ने एक डंपर जब्त किया। पकड़े गए सभी वाहन तत्काल भूवैज्ञानिक एवं खनन विभाग कठुआ को कानूनी कार्रवाई के लिए सौंप दिए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन