{"_id":"697d11ba3dd42cdf7f0108c3","slug":"jammu-kashmir-news-kathua-news-c-201-1-knt1006-128666-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kathua News: राष्ट्रपिता के पदचिह्नों पर चलने का संकल्प दोहराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kathua News: राष्ट्रपिता के पदचिह्नों पर चलने का संकल्प दोहराया
संवाद न्यूज एजेंसी, कठुआ
Updated Sat, 31 Jan 2026 01:46 AM IST
विज्ञापन
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से श्रद्धासुमन अर्पित किए गएसंवाद
विज्ञापन
महात्मा गांधी की 78वीं पुण्यतिथि पर जिला कांग्रेस कमेटी कठुआ में श्रद्धांजलि समारोह करवाया
कठुआ। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 78वीं पुण्यतिथि पर जिला कांग्रेस कमेटी कठुआ कार्यालय में श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया। जिला प्रधान पंकज डोगरा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता को श्रद्धासुमन अर्पित किए और उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प दोहराया।
समारोह के दौरान वक्ताओं ने गांधी जी के जीवन, उनके संघर्ष और सिद्धांतों पर प्रकाश डालते हुए सभी से उनके आदर्शों का अनुसरण करने की अपील की। जिला प्रधान पंकज डोगरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से गांधी जी के सिद्धांतों का पालन करती रही है और आज भी सहयोग और अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए जम्मू-कश्मीर में लड़ाई को आगे बढ़ा रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर, जो पहले विशेष दर्जा रखने वाली रियासत थी को केंद्र शासित प्रदेश में बदलकर यहां भू-माफिया, शराब माफिया और खनन माफिया को बढ़ावा दिया है। उन्होंने कहा कि इस स्थिति से प्रदेश के लोग रोजाना प्रभावित हो रहे हैं और इसी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी हमारी रियासत, हमारा हक के नाम से संघर्ष जारी रखे हुए हैं जो महात्मा गांधी के सिद्धांतों पर आधारित है। पंकज डोगरा ने उम्मीद जताई कि जिस तरह महात्मा गांधी ने सिद्धांतों के बल पर भारत को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त कराया था उसी तरह कांग्रेस पार्टी भी उनके आदर्शों का पालन करते हुए जम्मू-कश्मीर को उसका विशेष दर्जा दिलाने में सफल होगी।
Trending Videos
कठुआ। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 78वीं पुण्यतिथि पर जिला कांग्रेस कमेटी कठुआ कार्यालय में श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया। जिला प्रधान पंकज डोगरा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता को श्रद्धासुमन अर्पित किए और उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प दोहराया।
समारोह के दौरान वक्ताओं ने गांधी जी के जीवन, उनके संघर्ष और सिद्धांतों पर प्रकाश डालते हुए सभी से उनके आदर्शों का अनुसरण करने की अपील की। जिला प्रधान पंकज डोगरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से गांधी जी के सिद्धांतों का पालन करती रही है और आज भी सहयोग और अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए जम्मू-कश्मीर में लड़ाई को आगे बढ़ा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर, जो पहले विशेष दर्जा रखने वाली रियासत थी को केंद्र शासित प्रदेश में बदलकर यहां भू-माफिया, शराब माफिया और खनन माफिया को बढ़ावा दिया है। उन्होंने कहा कि इस स्थिति से प्रदेश के लोग रोजाना प्रभावित हो रहे हैं और इसी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी हमारी रियासत, हमारा हक के नाम से संघर्ष जारी रखे हुए हैं जो महात्मा गांधी के सिद्धांतों पर आधारित है। पंकज डोगरा ने उम्मीद जताई कि जिस तरह महात्मा गांधी ने सिद्धांतों के बल पर भारत को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त कराया था उसी तरह कांग्रेस पार्टी भी उनके आदर्शों का पालन करते हुए जम्मू-कश्मीर को उसका विशेष दर्जा दिलाने में सफल होगी।
