{"_id":"6944655bde971d855907d28c","slug":"kathua-news-patchwork-kathua-news-c-201-1-knt1009-127338-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kathua News: तारकोल बिछाने व पैचवर्क के बाद तीन बड़ी सड़कें लोगों को समर्पित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kathua News: तारकोल बिछाने व पैचवर्क के बाद तीन बड़ी सड़कें लोगों को समर्पित
संवाद न्यूज एजेंसी, कठुआ
Updated Fri, 19 Dec 2025 02:04 AM IST
विज्ञापन
शहर में विकास कार्यों का उद्घाटन करते विधायक डॉ भारत भूषण संवाद
विज्ञापन
कठुआ। शहर की तीन बड़ी सड़कों का पैच वर्क व तारकोल बिछाने के बाद जनता को समर्पित की है। जिसका उद्घाटन विधायक डॉ. भारत भूषण की ओर से किया गया। इसमें लगभग 70 लाख की लागत से हटली मोड़ से लेकर कालीबड़ी चौक तक पांच किलोमीटर लंबी सड़क का पैचवर्क और तारकोल बिछाने का कार्य किया गया।
वहीं 22 लाख की लागत से पुलिस पोस्ट हटली मोड़ से लेकर रेलवे मार्ग तक सड़क का मरम्मत कार्य और तारकोल बिछाया गया है। वहीं, 8 लाख की लागत से शहर के वार्ड 3 में शिवपुरी में पहली बार सड़क निर्माण और तारकोल बिछाने का कार्य शुरू करवाया गया। विधायक भूषण ने कहा कि माई टाउन माई सिटी के तहत इस वित्त वर्ष के लिए कुल साढ़े 12 करोड़ के कार्य प्रस्तावित की गए थे।
इसमें से सरकार ने इस वर्ष 100 के करीब गलियों व मुख्य सड़कों के लिए साढ़े चार करोड़ के ही कार्यों को अनुमति प्रदान की है। यह पहली बार हुआ है कि इतनी बड़ी संख्या में गलियों और सड़कों का निर्माण किया जा रहा है।
डॉ. भूषण ने कहा कि अभी भी शहर की काफी सड़क ऐसी है जिनकी दशा सुधारने का कार्य बाकी है, लेकिन सभी सड़कों चरणबद्ध तरीके में बेहतर बनाने का काम किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि हाल ही में विकसित नई कॉलोनी शिव पुरी सड़क न होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इसके चलते शिवपुरी गंदगी का वातावरण था।
इसको लेकर शहरवासियों की मांग थी इस कार्य को प्राथमिकता पर करवाया जाए। इसे आज पूरा कर दिया गया है।
इस मौके पर लोक निर्माण विभाग के सहायक कार्यकारी अभियंता अविनाश गुप्ता, भाजपा शहरी प्रधान राहुल देव शर्मा, लखनपुर मंडल प्रधान सुमन बाला, संजना जंवाल, रविंदर पठानिया, अशोक जसरोटिया, अशोक शर्मा, मनजीत जसरोटिया व दीपक शर्मा मौजूद रहे।
Trending Videos
वहीं 22 लाख की लागत से पुलिस पोस्ट हटली मोड़ से लेकर रेलवे मार्ग तक सड़क का मरम्मत कार्य और तारकोल बिछाया गया है। वहीं, 8 लाख की लागत से शहर के वार्ड 3 में शिवपुरी में पहली बार सड़क निर्माण और तारकोल बिछाने का कार्य शुरू करवाया गया। विधायक भूषण ने कहा कि माई टाउन माई सिटी के तहत इस वित्त वर्ष के लिए कुल साढ़े 12 करोड़ के कार्य प्रस्तावित की गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसमें से सरकार ने इस वर्ष 100 के करीब गलियों व मुख्य सड़कों के लिए साढ़े चार करोड़ के ही कार्यों को अनुमति प्रदान की है। यह पहली बार हुआ है कि इतनी बड़ी संख्या में गलियों और सड़कों का निर्माण किया जा रहा है।
डॉ. भूषण ने कहा कि अभी भी शहर की काफी सड़क ऐसी है जिनकी दशा सुधारने का कार्य बाकी है, लेकिन सभी सड़कों चरणबद्ध तरीके में बेहतर बनाने का काम किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि हाल ही में विकसित नई कॉलोनी शिव पुरी सड़क न होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इसके चलते शिवपुरी गंदगी का वातावरण था।
इसको लेकर शहरवासियों की मांग थी इस कार्य को प्राथमिकता पर करवाया जाए। इसे आज पूरा कर दिया गया है।
इस मौके पर लोक निर्माण विभाग के सहायक कार्यकारी अभियंता अविनाश गुप्ता, भाजपा शहरी प्रधान राहुल देव शर्मा, लखनपुर मंडल प्रधान सुमन बाला, संजना जंवाल, रविंदर पठानिया, अशोक जसरोटिया, अशोक शर्मा, मनजीत जसरोटिया व दीपक शर्मा मौजूद रहे।