{"_id":"6944567b7c21818e0305b432","slug":"kathua-news-pickup-accident-kathua-news-c-201-1-knt1006-127347-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kathua News: खाद नाले में गिरा पिकअप वाहन, चालक घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kathua News: खाद नाले में गिरा पिकअप वाहन, चालक घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, कठुआ
Updated Fri, 19 Dec 2025 01:01 AM IST
विज्ञापन
बनी के खाद दरिया में गिरा पिकअप वाहन जागरूक पाठक
विज्ञापन
कठुआ। बनी-चंडियार रोड पर पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसका चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि इस घटना में पिकअप के परखच्चे उड़ गए हैं। वीरवार शाम को हुई घटना के बाद घायल पिकअप चालक को उपजिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यहां उसका उपचार जारी है। घायल की पहचान मोहम्मद शमीम (50) निवासी गांव अरवार्ड पंचायत सुरजन बनी के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार घटना उस समय पेश आई जबकि पिकअप ट्रक का चालक वाहन को चंडियार की ओर से लेकर बनी की ओर आ रहा था। रास्ते में उससे पिकअप ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया और सड़क के साथ करीब 200 मीटर गहराई में बहने वाले खाद नाले में जा गिरा। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों ने बचाव कार्य शुरू करते हुए उसे नाले से निकाला और बनी उपजिला अस्पताल पहुंचाया है।
ग्रामीणों के अनुसार इस घटना में चालक की जान तो बच गई है लेकिन दो मीटर से ज्यादा की गहराई में गिरने से पिकअप ट्रक दो टुकड़ों में बंट गया और उसके परखच्चे उड़ गए हैं। इस संबंध में बनी पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। संवाद
Trending Videos
जानकारी के अनुसार घटना उस समय पेश आई जबकि पिकअप ट्रक का चालक वाहन को चंडियार की ओर से लेकर बनी की ओर आ रहा था। रास्ते में उससे पिकअप ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया और सड़क के साथ करीब 200 मीटर गहराई में बहने वाले खाद नाले में जा गिरा। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों ने बचाव कार्य शुरू करते हुए उसे नाले से निकाला और बनी उपजिला अस्पताल पहुंचाया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीणों के अनुसार इस घटना में चालक की जान तो बच गई है लेकिन दो मीटर से ज्यादा की गहराई में गिरने से पिकअप ट्रक दो टुकड़ों में बंट गया और उसके परखच्चे उड़ गए हैं। इस संबंध में बनी पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। संवाद