{"_id":"69484d2af39a60b6bf0baf4e","slug":"kathua-news-public-welfare-form-kathua-news-c-201-1-knt1006-127426-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kathua News: पब्लिक वेलफेयर फोरम ने शीतकालीन अवकाश की मांग उठाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kathua News: पब्लिक वेलफेयर फोरम ने शीतकालीन अवकाश की मांग उठाई
संवाद न्यूज एजेंसी, कठुआ
Updated Mon, 22 Dec 2025 01:10 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कठुआ। लगातार पारे के नीचे गिरने से हुई ठंड को देखते हुए पब्लिक वेलफेयर फोरम ने सभी शिक्षण संस्थानों में शीतकालीन अवकाश किए जाने की मांग उठाई है। रविवार को जारी विज्ञप्ति में फोरम के चेयरमैन व पूर्व शिक्षक अमरनाथ ठाकुर ने स्कूल शिक्षा विभाग और निदेशक स्कूल शिक्षा जम्मू से अपील की है कि प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक स्तर तक सभी शिक्षण संस्थानों में शीघ्र शीतकालीन अवकाश की घोषणा की जाए।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोहरे और कड़ाके की ठंड के कारण मौसम की स्थिति अत्यंत प्रतिकूल हो गई है। ऐसे में बच्चों को स्कूल भेजना स्वास्थ्य के लिए जोखिम भरा हो सकता है। ठाकुर ने कहा कि कई सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों में उचित हीटिंग और बैठने की व्यवस्था उपलब्ध नहीं है जिससे बच्चों को ठंड में पढ़ाई करना मुश्किल हो रहा है।
उन्होंने ठंड के बढ़ते प्रभाव का भी उल्लेख किया जो विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों और बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर डाल रहा है। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए शीतकालीन अवकाश की घोषणा की जाए।
Trending Videos
उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोहरे और कड़ाके की ठंड के कारण मौसम की स्थिति अत्यंत प्रतिकूल हो गई है। ऐसे में बच्चों को स्कूल भेजना स्वास्थ्य के लिए जोखिम भरा हो सकता है। ठाकुर ने कहा कि कई सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों में उचित हीटिंग और बैठने की व्यवस्था उपलब्ध नहीं है जिससे बच्चों को ठंड में पढ़ाई करना मुश्किल हो रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने ठंड के बढ़ते प्रभाव का भी उल्लेख किया जो विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों और बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर डाल रहा है। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए शीतकालीन अवकाश की घोषणा की जाए।