{"_id":"69484ed284168c774d0df1cb","slug":"kathua-news-weather-update-kathua-news-c-201-1-knt1006-127438-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kathua News: धुंध और ठंड का सितम, यातायात प्रभावित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kathua News: धुंध और ठंड का सितम, यातायात प्रभावित
संवाद न्यूज एजेंसी, कठुआ
Updated Mon, 22 Dec 2025 01:17 AM IST
विज्ञापन
धुंध के दौरान हाइवे से गुजरना वाहन। संवाद
विज्ञापन
कठुआ। गत शुक्रवार शाम से बदले मौसम का मिजाज रविवार को भी जारी रहा। सुबह के समय घनी धुंध ने कठुआ शहर और निचले ग्रामीण इलाकों को अपनी चपेट में ले लिया। नेशनल हाइवे सहित अन्य मार्गों पर वाहनों की रफ्तार पर इसका खासा असर देखने को मिला।
सुबह आठ बजे तक धुंध का असर धीरे-धीरे कम होने लगा और नौ बजे तक पूरी तरह साफ हो गया। हालांकि आसमान में दिनभर बादल छाए रहने से ठंड का प्रकोप बढ़ गया। लोगों को ठिठुरन का सामना करना पड़ा और बाजारों व सार्वजनिक स्थलों पर आवाजाही सामान्य से कम रही।
Trending Videos
सुबह आठ बजे तक धुंध का असर धीरे-धीरे कम होने लगा और नौ बजे तक पूरी तरह साफ हो गया। हालांकि आसमान में दिनभर बादल छाए रहने से ठंड का प्रकोप बढ़ गया। लोगों को ठिठुरन का सामना करना पड़ा और बाजारों व सार्वजनिक स्थलों पर आवाजाही सामान्य से कम रही।
विज्ञापन
विज्ञापन