{"_id":"69430e1aadcc84418802c48f","slug":"rishu-from-kathua-won-the-gold-medal-in-the-40-kg-weight-category-kathua-news-c-201-1-knt1006-127318-2025-12-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kathua News: कठुआ के रिशु ने 40 किलोग्राम भार वर्ग में जीता स्वर्ण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kathua News: कठुआ के रिशु ने 40 किलोग्राम भार वर्ग में जीता स्वर्ण
विज्ञापन
जूडो प्रतियोगिता में भिड़ते खिलाड़ी
विज्ञापन
कठुआ। जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में जारी अंडर-19 बालक वर्ग की अंतर-जिला यूटी स्तर जूडो प्रतियोगिता का समापन हुआ। विभिन्न जिलों से आए युवा जूडो खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार कौशल, अनुशासन और खेल भावना का प्रदर्शन किया।
जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी सुनील सिंह संब्याल की देखरेख में जारी प्रतियोगिता के दूसरे दिन फाइनल मुकाबले खेले गए। इस दौरान 40 किलोग्राम भार वर्ग में कठुआ के रिशु कुमार ने स्वर्ण और रियासी के प्रिंस ने रजत पदक अपने नाम किया। 45 किलोग्राम भार वर्ग में अनंतनाग के इरफान ने स्वर्ण, जम्मू के दानियाल शरीफ रजत और रियासी के इशान व उधमपुर के वंश शर्मा ने कांस्य पदक जीता है। 50 किलोग्राम भार वर्ग में श्रीनगर के रौनक खान ने स्वर्ण, रियासी के आदित्य कुमार ने रजत और कठुआ के कनिष्क शर्मा व बांदीपोरा के मोहम्मद अतीकुल्लाह ने कांस्य पदक पर कब्जा किया।
दोपहर के बाद होने वाले मुकाबलों के दौरान 55 किलोग्राम भार वर्ग में गांदरबल के राशिद यूसुफ ने स्वर्ण, रियासी के राजिंदर सिंह ने रजत व कुपवाड़ा के अरबाज फारुख व रियासी के धर्मवीर सिंह ने कांस्य पदक जीता है। 60 किलोग्राम भार वर्ग में रियासी के मानव शर्मा स्वर्ण पदक श्रीनगर के रियान यूसुफ ने रजत पदक और कठुआ के अंश कोहली व गांदरबल के नावेद यासीन ने कांस्य पदक पर अपना कब्जा जमाया है।
जारी प्रतियोगिता के बारे में जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के गतिविधि प्रभारी प्रवीण सिंह लखनपुरिया ने बताया कि चार दिनों के इस मुकाबलों में लड़कों की प्रतियोगिता का समापन हो गया है। वीरवार से अंडर-19 बालिका वर्ग की प्रतियोगिताएं जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में करवाई जाएंगी।
Trending Videos
जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी सुनील सिंह संब्याल की देखरेख में जारी प्रतियोगिता के दूसरे दिन फाइनल मुकाबले खेले गए। इस दौरान 40 किलोग्राम भार वर्ग में कठुआ के रिशु कुमार ने स्वर्ण और रियासी के प्रिंस ने रजत पदक अपने नाम किया। 45 किलोग्राम भार वर्ग में अनंतनाग के इरफान ने स्वर्ण, जम्मू के दानियाल शरीफ रजत और रियासी के इशान व उधमपुर के वंश शर्मा ने कांस्य पदक जीता है। 50 किलोग्राम भार वर्ग में श्रीनगर के रौनक खान ने स्वर्ण, रियासी के आदित्य कुमार ने रजत और कठुआ के कनिष्क शर्मा व बांदीपोरा के मोहम्मद अतीकुल्लाह ने कांस्य पदक पर कब्जा किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
दोपहर के बाद होने वाले मुकाबलों के दौरान 55 किलोग्राम भार वर्ग में गांदरबल के राशिद यूसुफ ने स्वर्ण, रियासी के राजिंदर सिंह ने रजत व कुपवाड़ा के अरबाज फारुख व रियासी के धर्मवीर सिंह ने कांस्य पदक जीता है। 60 किलोग्राम भार वर्ग में रियासी के मानव शर्मा स्वर्ण पदक श्रीनगर के रियान यूसुफ ने रजत पदक और कठुआ के अंश कोहली व गांदरबल के नावेद यासीन ने कांस्य पदक पर अपना कब्जा जमाया है।
जारी प्रतियोगिता के बारे में जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के गतिविधि प्रभारी प्रवीण सिंह लखनपुरिया ने बताया कि चार दिनों के इस मुकाबलों में लड़कों की प्रतियोगिता का समापन हो गया है। वीरवार से अंडर-19 बालिका वर्ग की प्रतियोगिताएं जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में करवाई जाएंगी।