{"_id":"676bd5e46780e0179b021d83","slug":"jammu-kashmir-five-soldiers-died-in-poonch-accident-omar-abdullah-assured-all-possible-help-to-the-families-2024-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu Kashmir: पुंछ दुर्घटना में पांच सैनिकों की मौत, उमर अब्दुल्ला ने परिवारों को दिया हर संभव मदद का आश्वासन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu Kashmir: पुंछ दुर्घटना में पांच सैनिकों की मौत, उमर अब्दुल्ला ने परिवारों को दिया हर संभव मदद का आश्वासन
अमर उजाला नेटवर्क, पुंछ
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Wed, 25 Dec 2024 03:22 PM IST
सार
जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने पुंछ में सड़क दुर्घटना में पांच सैनिकों की मौत पर शोक व्यक्त किया और उनके परिवारों को समर्थन देने का आश्वासन दिया।
विज्ञापन
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और राष्ट्रीय कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि हम इस दुखद घटना पर अपनी गहरी संवेदनाएं और सहानुभूति व्यक्त करते हैं और हम शहीद सैनिकों के परिवारों के साथ खड़े हैं। हम घायल सैनिकों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं और उन्हें शक्ति की कामना करते हैं।
Trending Videos
यह हादसा उस समय हुआ जब भारतीय सेना का वाहन पुंछ जिले के नियंत्रण रेखा के पास एक चौकी के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में पांच सैनिकों की मौत हो गई और कुछ अन्य घायल हो गए। सैन्य अधिकारियों ने इस हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए कहा व्हाइट नाइट कॉर्प्स की सभी रैंक इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त करती हैं और हम शहीद सैनिकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा यह सुनकर बहुत दुख हुआ कि पुंछ जिले में एक वाहन दुर्घटना में पांच बहादुर भारतीय सैनिक शहीद हो गए। हम उनके परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदनाएं प्रकट करते हैं और उनके बलिदान को सलाम करते हैं। हम घायल सैनिकों की जल्दी और पूरी तरह से ठीक होने की कामना करते हैं। वायनाड सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी इस हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए इसे बहुत दुखद बताया।