{"_id":"692b5326d0c1165f5c09c754","slug":"poonch-news-army-soldier-heart-attack-poonch-news-c-165-1-sjam1004-105092-2025-11-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Poonch News: पुंछ में दिल का दौरा पड़ने से सेना का अधिकारी बलिदान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Poonch News: पुंछ में दिल का दौरा पड़ने से सेना का अधिकारी बलिदान
संवाद न्यूज एजेंसी, पुंछ
Updated Sun, 30 Nov 2025 01:40 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पुंछ। भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर शनिवार सुबह सेना के अधिकारी दिल का दौरा पड़ने से बलिदान हो गए। अधिकारी की पहचान सेना की दुर्गा बटालियन के आनरेरी कैप्टन तालिब हुसैन निवासी तहसील थन्नामंडी जिला राजोरी के रूप में हुई है।
इस घटना से बटालियन में शोक की लहर है। दोपहर बाद कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद पुंछ के राजा सुखदेव सिंह में सैन्य अधिकारियों, पुलिस और शहीद के परिजनों की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई देकर पार्थिव शरीर को घर भेजा गया। सूत्रों के अनुसार आनरेरी कैप्टन तालिब हुसैन को छुट्टी पर घर जाना था। इसके लिए वह शुक्रवार को नियंत्रण रेखा पर अपनी अग्रिम चौकी से बटालियन मुख्यालय आए थे। सुबह अचानक दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार तालिब हुसैन जुलाई 2026 में सेवानिवृत भी होने वाले थे। शहीद का पार्थिव शरीर लेने पहुंचे रिश्तेदारों का कहना है कि हमें दोपहर तक तालिब हुसैन के घर पहुंचने का इंतजार था कि सुबह सबेरे ही उसके दुनिया से चले जाने का दुखद समाचार घर आ गया।
Trending Videos
इस घटना से बटालियन में शोक की लहर है। दोपहर बाद कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद पुंछ के राजा सुखदेव सिंह में सैन्य अधिकारियों, पुलिस और शहीद के परिजनों की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई देकर पार्थिव शरीर को घर भेजा गया। सूत्रों के अनुसार आनरेरी कैप्टन तालिब हुसैन को छुट्टी पर घर जाना था। इसके लिए वह शुक्रवार को नियंत्रण रेखा पर अपनी अग्रिम चौकी से बटालियन मुख्यालय आए थे। सुबह अचानक दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के अनुसार तालिब हुसैन जुलाई 2026 में सेवानिवृत भी होने वाले थे। शहीद का पार्थिव शरीर लेने पहुंचे रिश्तेदारों का कहना है कि हमें दोपहर तक तालिब हुसैन के घर पहुंचने का इंतजार था कि सुबह सबेरे ही उसके दुनिया से चले जाने का दुखद समाचार घर आ गया।