{"_id":"692f4da807a9bcff9204a080","slug":"poonch-news-cm-visit-poonch-news-c-165-1-sjam1004-105115-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Poonch News: सीएम ने एजाज अहमद जान के घर पहुंचकर जताया शोक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Poonch News: सीएम ने एजाज अहमद जान के घर पहुंचकर जताया शोक
संवाद न्यूज एजेंसी, पुंछ
Updated Wed, 03 Dec 2025 02:05 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पुंछ। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला मंगलवार को मुगलरोड के रास्ते सड़क मार्ग से पुंछ नगर पहुंचे। यहां वह सीधे पुंछ हवेली विधानसभा से नेशनल कॉन्फ्रेंस विधायक एजाज अहमद जान के घर पहुंचे।
उन्होंने दो दिन पहले एजाज अहमद जान की मां और नेकां की डीडीसी सदस्य मंडी अतीका जान के निधन को लेकर एजाज जान एवं उनके परिवार के साथ शोक जताया।
साथ ही उमर अब्दुल्ला ने अपने साथ आए मुख्य सलाहकार नासिर असलम वाली एवं जलशक्ति मंत्री जावेद अहमद राणा एवं अन्य पार्टी पदाधिकारियों के साथ मिलकर फातिया पढ़ा।
करीब 20 मिनट तक एजाज अहमद जान के घर रहने के बाद उमर अब्दुल्ला राजोरी लौट गए। उमर अब्दुल्ला के एजाज अहमद जान के घर शोक प्रकट करने पहुंचने पर पार्टी जिला पदाधिकारियों ने आभार जताया।
Trending Videos
उन्होंने दो दिन पहले एजाज अहमद जान की मां और नेकां की डीडीसी सदस्य मंडी अतीका जान के निधन को लेकर एजाज जान एवं उनके परिवार के साथ शोक जताया।
साथ ही उमर अब्दुल्ला ने अपने साथ आए मुख्य सलाहकार नासिर असलम वाली एवं जलशक्ति मंत्री जावेद अहमद राणा एवं अन्य पार्टी पदाधिकारियों के साथ मिलकर फातिया पढ़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
करीब 20 मिनट तक एजाज अहमद जान के घर रहने के बाद उमर अब्दुल्ला राजोरी लौट गए। उमर अब्दुल्ला के एजाज अहमद जान के घर शोक प्रकट करने पहुंचने पर पार्टी जिला पदाधिकारियों ने आभार जताया।