{"_id":"692f4d466e10765b380b6baa","slug":"sunderbani-news-medical-store-seal-poonch-news-c-165-1-sjam1004-105113-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Poonch News: एच1 दवाएं बेचने पर दुकान सील, लाइसेंस निलंबित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Poonch News: एच1 दवाएं बेचने पर दुकान सील, लाइसेंस निलंबित
संवाद न्यूज एजेंसी, पुंछ
Updated Wed, 03 Dec 2025 02:04 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पुंछ। जिला पुलिस पुंछ ने मंगलवार को ड्रग कंट्रोल अधिकारियों के साथ मिलकर जिले की सुरनकोट तहसील के गांव मदाना में शेड्यूल एच1 दवाएं बेचने के आरोप में एक मेडिकल शाॅप को सील कर दिया।
साथ ही दुकान मालिक के दवाइयां बेचने के लाइसेंस को भी निलंबित कर दिया गया। पुलिस के अनुसार जिला पुलिस पुंछ को इस बात की जानकारी मिली थी कि जफर इकबाल पुत्र मोहम्मद शरीफ निवासी पुंछ जो शेख मेडिकल हॉल मदाना का मालिक है। वह बिना सही चिकित्सकीय नुस्खे के युवाओं को प्रेगाबालिन कैप्सूल जो एक शेड्यूल एच1 कंट्रोल्ड दवा है बेच रहा था।
प्रेगाबालिन एक बहुत ज्यादा नींद लाने वाली दवा है। इसका अक्सर कमजोर युवा गलत इस्तेमाल करते हैं। इससे लोगों की सेहत और सुरक्षा को गंभीर खतरा होता है।
जांच में यह भी पाया गया कि केमिस्ट ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट और इससे जुड़े ड्रग कंट्रोल नियमों के तहत जरूरी कंप्यूटराइज्ड बिक्री रिकॉर्ड नहीं रख रहा था।
पुलिस ने तुरंत इस मामले को संबंधित ड्रग इंस्पेक्टर के सामने उठाया। ड्रग कंट्रोल विभाग की जांच के बाद शेख मेडिकल हॉल मदाना को सील कर दिया गया और दुकान का ड्रग लाइसेंस निलंबित कर दिया गया।
Trending Videos
साथ ही दुकान मालिक के दवाइयां बेचने के लाइसेंस को भी निलंबित कर दिया गया। पुलिस के अनुसार जिला पुलिस पुंछ को इस बात की जानकारी मिली थी कि जफर इकबाल पुत्र मोहम्मद शरीफ निवासी पुंछ जो शेख मेडिकल हॉल मदाना का मालिक है। वह बिना सही चिकित्सकीय नुस्खे के युवाओं को प्रेगाबालिन कैप्सूल जो एक शेड्यूल एच1 कंट्रोल्ड दवा है बेच रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रेगाबालिन एक बहुत ज्यादा नींद लाने वाली दवा है। इसका अक्सर कमजोर युवा गलत इस्तेमाल करते हैं। इससे लोगों की सेहत और सुरक्षा को गंभीर खतरा होता है।
जांच में यह भी पाया गया कि केमिस्ट ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट और इससे जुड़े ड्रग कंट्रोल नियमों के तहत जरूरी कंप्यूटराइज्ड बिक्री रिकॉर्ड नहीं रख रहा था।
पुलिस ने तुरंत इस मामले को संबंधित ड्रग इंस्पेक्टर के सामने उठाया। ड्रग कंट्रोल विभाग की जांच के बाद शेख मेडिकल हॉल मदाना को सील कर दिया गया और दुकान का ड्रग लाइसेंस निलंबित कर दिया गया।