{"_id":"692159e1660cb9fe72053cb0","slug":"maulvi-expelled-from-school-for-teaching-kalma-to-hindu-girl-2025-11-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajouri: शिक्षा के मंदिर में मजहबी एजेंडा! स्कूली बच्ची को पढ़ाया कलमा... वीडियो वायरल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajouri: शिक्षा के मंदिर में मजहबी एजेंडा! स्कूली बच्ची को पढ़ाया कलमा... वीडियो वायरल
अमर उजाला नेटवर्क, राजोरी
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Sat, 22 Nov 2025 12:07 PM IST
सार
राजोरी के पंजनाड़ा स्थित एक निजी स्कूल में हिंदू बच्ची को कलमा पढ़ाए जाने का वीडियो वायरल होने पर अभिभावकों व हिन्दू संगठनों ने विरोध जताया, जिसके बाद डीसी के आदेश पर शिक्षा विभाग ने जांच कमेटी गठित की। विवाद बढ़ते ही स्कूल प्रबंधन ने संबंधित मौलवी को बाहर कर दिया और भविष्य में ऐसी घटना न दोहराने का आश्वासन दिया।
विज्ञापन
हिंदू संगठनों ने जताया रोष, सीईओ ने गठित की जांच कमेटी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पंजनाड़ा में स्थित निजी स्कूल स्टार इंस्टीट्यूट एजुकेशन मिशन में हिंदू बच्ची को कलमा पढ़ाया जा रहा था। वीडियो वायरल होने पर हिंदू संगठनों व अभिभावकों ने इस पर रोष जताया।
Trending Videos
उपायुक्त (डीसी) अभिषेक शर्मा के आदेश पर मुख्य शिक्षा अधिकारी (सीईओ) मोहम्मद हाफिज शेख ने आननफानन जांच के लिए टीम गठित कर मौके पर भेजा। उधर, मामला तूल पकड़ते ही स्कूल प्रबंधन ने मौलवी को बाहर निकाल दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कालाकोट शिक्षा जोन के स्कूल का एक वीडियो शुक्रवार को तेजी से वायरल होने लगा। इसमें दिखा कि यूकेजी में पढ़ने वाली एक बच्ची को कलमा पढ़ाया जा रहा था। डीसी के आदेश के बाद सीईओ ने हायर सेकेंडरी स्कूल काकोड़ा, हायर सेेकेंडरी स्कूल कालाकोट और मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल राजोरी को शामिल कर जांच टीम बना दी।
मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल मुस्लिम वाणी ने बताया कि टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। उधर, स्टार इंस्टीट्यूट एजुकेशन मिशन की प्रिंसिपल गजाला ने कहा कि उनके स्कूल में ऐसा पहली बार हुआ है। भविष्य में ऐसा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि कलमा पढ़ाने वाले मौलवी को निकाल दिया गया है।