{"_id":"692225e6874990cf0d0804a0","slug":"rajauri-news-school-action-demand-rajouri-news-c-10-agr1006-769021-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"स्कूल में कलमा विवाद: अभिभावकों के अलग-अलग सुर, बच्ची के पिता कार्रवाई के लिए अड़े","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
स्कूल में कलमा विवाद: अभिभावकों के अलग-अलग सुर, बच्ची के पिता कार्रवाई के लिए अड़े
संवाद न्यूज एजेंसी, राजौरी
Updated Sun, 23 Nov 2025 02:36 AM IST
विज्ञापन
कालाकोट पंजनाड़ा सकूल के बच्चों की माता अर्चना देवी
विज्ञापन
राजोरी कालाकोट के पंजनाड़ा मेंं हिंदू बच्ची का कलमा पढ़ने के वीडियो वायरल होने का मामला
राजोरी । कालाकोट के पंजनाड़ा स्थित निजी स्कूल स्टार इंस्टीट्यूट एजुकेशन मिशन में एक हिंदू बच्ची के कलमा पढ़ने का वीडियो वायरल होने के मामले ने एक नया मोड़ ले लिया है। एक तरफ जहां पीड़ित बच्ची के पिता सुरजीत सिंह स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कानूनी के पक्ष में अड़े हैं, वहीं दूसरी ओर स्कूल में पढ़ रहे अन्य हिंदू बच्चों के अभिभावकों का एक समूह स्कूल के समर्थन में सामने आया है। इस विरोधाभासी स्थिति ने मामले की जांच को और भी जटिल बना दिया है।
स्कूल का बचाव करने वाले अभिभावकों में तिलक राज शर्मा, अर्चना देवी, शारदा देवी, किरण बाला, ज्योति देवी और बंसी लाल शामिल हैं। इन सभी ने एक स्वर में कहा कि उनके बच्चे कई सालों से इसी स्कूल में पढ़ रहे हैं लेकिन आज तक उन्हें किसी अन्य धर्म की बात नहीं सिखाई गई। तिलक राज शर्मा ने बताया कि उनकी पोती यूकेजी में है और उसने पूछताछ पर बताया कि उर्दू पढ़ने वाले बच्चों को अलग पढ़ाया जाता है।
स्कूल की प्रिंसिपल सफीना ने दावा किया है कि वायरल वीडियो का स्कूल से कोई सीधा लेना-देना नहीं है। उन्होंने बताया कि अरबी भाषा पढ़ाने का निर्णय कुछ अभिभावकों के अनुरोध पर लिया गया था लेकिन यह वैकल्पिक था। प्रिंसिपल ने यह भी आरोप लगाया कि जिस बच्ची का वीडियो वायरल हुआ है वह लगभग छह महीने पहले ही दाखिल हुई थी और उसने एक भी महीने की फीस नहीं दी है। उनके अनुसार, जब स्कूल ने फीस मांगी तो बच्ची के पिता ने आरोप लगाकर वीडियो बना दिया। इस घटना के बाद अरबी भाषा पढ़ाने के लिए नियुक्त मौलवी को स्कूल से निकाल दिया गया है।
मेरी बच्ची यूकेजी में पढ़ाई कर रही है। उसको स्कूल के मौलवी ने कलमे पढ़ाए हैं और अब मैं चाहता हूं कि स्कूल के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।- सुरजीत सिंह, बच्ची के पिता
अभी तक उनके पास टीम की रिपोर्ट नहीं आई है। रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- मोहम्मद हाफिज शेख, सीईओ राजोरी
Trending Videos
राजोरी । कालाकोट के पंजनाड़ा स्थित निजी स्कूल स्टार इंस्टीट्यूट एजुकेशन मिशन में एक हिंदू बच्ची के कलमा पढ़ने का वीडियो वायरल होने के मामले ने एक नया मोड़ ले लिया है। एक तरफ जहां पीड़ित बच्ची के पिता सुरजीत सिंह स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कानूनी के पक्ष में अड़े हैं, वहीं दूसरी ओर स्कूल में पढ़ रहे अन्य हिंदू बच्चों के अभिभावकों का एक समूह स्कूल के समर्थन में सामने आया है। इस विरोधाभासी स्थिति ने मामले की जांच को और भी जटिल बना दिया है।
स्कूल का बचाव करने वाले अभिभावकों में तिलक राज शर्मा, अर्चना देवी, शारदा देवी, किरण बाला, ज्योति देवी और बंसी लाल शामिल हैं। इन सभी ने एक स्वर में कहा कि उनके बच्चे कई सालों से इसी स्कूल में पढ़ रहे हैं लेकिन आज तक उन्हें किसी अन्य धर्म की बात नहीं सिखाई गई। तिलक राज शर्मा ने बताया कि उनकी पोती यूकेजी में है और उसने पूछताछ पर बताया कि उर्दू पढ़ने वाले बच्चों को अलग पढ़ाया जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्कूल की प्रिंसिपल सफीना ने दावा किया है कि वायरल वीडियो का स्कूल से कोई सीधा लेना-देना नहीं है। उन्होंने बताया कि अरबी भाषा पढ़ाने का निर्णय कुछ अभिभावकों के अनुरोध पर लिया गया था लेकिन यह वैकल्पिक था। प्रिंसिपल ने यह भी आरोप लगाया कि जिस बच्ची का वीडियो वायरल हुआ है वह लगभग छह महीने पहले ही दाखिल हुई थी और उसने एक भी महीने की फीस नहीं दी है। उनके अनुसार, जब स्कूल ने फीस मांगी तो बच्ची के पिता ने आरोप लगाकर वीडियो बना दिया। इस घटना के बाद अरबी भाषा पढ़ाने के लिए नियुक्त मौलवी को स्कूल से निकाल दिया गया है।
मेरी बच्ची यूकेजी में पढ़ाई कर रही है। उसको स्कूल के मौलवी ने कलमे पढ़ाए हैं और अब मैं चाहता हूं कि स्कूल के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।- सुरजीत सिंह, बच्ची के पिता
अभी तक उनके पास टीम की रिपोर्ट नहीं आई है। रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- मोहम्मद हाफिज शेख, सीईओ राजोरी

कालाकोट पंजनाड़ा सकूल के बच्चों की माता अर्चना देवी

कालाकोट पंजनाड़ा सकूल के बच्चों की माता अर्चना देवी

कालाकोट पंजनाड़ा सकूल के बच्चों की माता अर्चना देवी

कालाकोट पंजनाड़ा सकूल के बच्चों की माता अर्चना देवी

कालाकोट पंजनाड़ा सकूल के बच्चों की माता अर्चना देवी