{"_id":"6922143ea0112f84f309490e","slug":"three-teenagers-who-left-home-for-school-in-rajouri-go-missing-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu: राजोरी में घर से स्कूल के लिए निकले तीन छात्र लापता, परिजनों ने पुलिस से लगाई जल्द तलाशने की गुहार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu: राजोरी में घर से स्कूल के लिए निकले तीन छात्र लापता, परिजनों ने पुलिस से लगाई जल्द तलाशने की गुहार
अमर उजाला नेटवर्क, राजोरी
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Sun, 23 Nov 2025 01:21 AM IST
सार
तीनों किशोर शनिवार सुबह करीब 9 बजे स्कूल की यूनिफॉर्म में घर से निकले थे। शाम को जब वे घर नहीं लौटे तो परिवारों ने स्कूल में पूछताछ की, तब पता चला कि वे तीनों स्कूल आए ही नहीं। इसके बाद अभिभावकों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
विज्ञापन
demo
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
राजोरी जिले के गांव सरानू से स्कूल गए तीन छात्र शनिवार को रहस्यमय हालात में लापता हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है। लापता हुए किशोरों में शादाब अहमद (9वीं कक्षा), इसरार अहमद (11वीं कक्षा) और महताब अहमद (10वीं कक्षा) हैं। तीनों गांव के वार्ड नंबर 7 के निवासी हैं और ढांगरी स्थित सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ते हैं।
Trending Videos
मिली जानकारी के अनुसार, तीनों किशोर शनिवार सुबह करीब 9 बजे स्कूल की यूनिफॉर्म में घर से निकले थे। शाम को जब वे घर नहीं लौटे तो परिवारों ने स्कूल में पूछताछ की, तब पता चला कि वे तीनों स्कूल आए ही नहीं। इसके बाद अभिभावकों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
विज्ञापन
विज्ञापन
लापता बच्चों के पिता राशिद मेहमूद, तालिब हुसैन और अल्ताफ हुसैन ने पुलिस थाने में आवश्यक कार्रवाई की गुहार लगाई है। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और तीनों किशोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।