श्रीनगर में सियासी संग्राम: मेहराज मलिक की गिरफ्तारी के खिलाफ श्रीनगर पहुंचे संजय सिंह, पुलिस ने किया नजरबंद
आप सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि 'आज मेहराज मलिक की अवैध गिरफ्तारी के खिलाफ श्रीनगर में प्रेस कांफ्रेंस और धरना था, लेकिन सरकारी गेस्ट हाउस को पुलिस छावनी बना दिया गया है।'
विस्तार
आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक मेहराज मलिक की गिरफ्तारी के खिलाफ श्रीनगर पहुंचे आप सांसद संजय सिंह को सरकारी गेस्ट में नजरबंद कर दिया गया। इससे जम्मू-कश्मीर में सियासी पारा चढ़ गया है। संजय सिंह ने कहा कि 'तानाशाही चरम पर है। मैं इस समय श्रीनगर में हूं। लोकतंत्र में हक के लिए आवाज उठाना आंदोलन करना हमारा संवैधानिक अधिकार है।' वहीं, नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकॉ) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला आप सांसद संजय सिंह से मिलने पहुंचे हैं।
आप सांसद संजय सिंह ने आगे कहा कि 'आज मेहराज मलिक की अवैध गिरफ्तारी के खिलाफ श्रीनगर में प्रेस कांफ्रेंस और धरना था, लेकिन सरकारी गेस्ट हाउस को पुलिस छावनी बना दिया गया है। मुझे और दिल्ली सरकार में मंत्री रहे इमरान हुसैन और अन्य साथियों को गेस्ट हाउस से बाहर निकलने की इजाजत नहीं दी गई।'
यह है मामला
विधायक मेहराज मलिक की गिरफ्तारी के मुद्दे पर जम्मू-कश्मीर के डोडा में तनावपूर्ण शांति है। एहतियात के तौर पर प्रशासन ने मंगलवार रात से निषेधाज्ञा लागू कर दी थी। बुधवार को इन प्रतिबंधों का दायरा भद्रवाह तक बढ़ा दिया गया था। इस बीच, जम्मू पहुंचे पार्टी के सांसद संजय सिंह ने मेहराज की पीएसए के तहत गिरफ्तारी को अवैध और असंवैधानिक करार दिया।
VIDEO | Jammu and Kashmir: National Conference President Farooq Abdullah arrives to meet AAP MP Sanjay Singh (@SanjayAzadSln), who has allegedly been placed under house arrest in Srinagar.
— Press Trust of India (@PTI_News) September 11, 2025
(Source: Third Party)
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/CWzA1ANJK9
मेहराज पर ये आरोप
मेहराज मलिक पर अफवाह फैलाने, आतंकियों का महिमामंडन करने, महिलाओं के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने, डोडा के उपायुक्त हरविंदर सिंह को अपशब्द कहने और सरकारी अस्पताल के कार्य में बाधा डालने के आरोप हैं। उन्हें आठ सितंबर को पीएसए के तहत गिरफ्तार कर कठुआ जिला जेल भेज दिया गया। इसके बाद उनके समर्थकों ने डोडा जिले में कई जगह उग्र प्रदर्शन किए। पुलिस पर पथराव किया। इसमें दो अधिकारियों सहित कम से कम आठ पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। पुलिस से झड़प में पांच प्रदर्शनकारी भी जख्मी हुए थे।