सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Srinagar News ›   jammu kashmir two terrorists killed Infiltration bid foiled In Machil sector Kupwara

जम्मू कश्मीर: कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकवादी ढेर, पाक नकदी और हथियार बरामद

अमर उजाल नेटवर्क, कुपवाड़ा Published by: kumar गुलशन कुमार Updated Sat, 30 Sep 2023 04:15 PM IST
विज्ञापन
सार

कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने सीमा पार से की जा रही घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया है। जिले के माछिल सेक्टर में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है। 

jammu kashmir two terrorists killed Infiltration bid foiled In Machil sector Kupwara
सुरक्षाबल (फाइल) - फोटो : संवाद
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने सीमा पार से की जा रही घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया है। बताया जा रहा है कि कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है। अभी ऑपरेशन जारी है।

Trending Videos


पुलिस ने बताया कि विशेष सूचना पर माछिल सेक्टर के कुमकाड़ी इलाके में सेना और पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया। इस दौरान सरहद पार से आने वाले दो घुसपैठियों को ढेर किया गया। आतंकियों से अब तक दो एके राइफल, चार एके मैगजीन, 90 राउंड, एक पाक पिस्टल, एक पाउच और 2100 रुपये की पाक करेंसी बरामद हुई है। घटनास्थल पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- ढांगरी हत्याकांड: पुंछ में चार अलग-अलग जगहों पर  NIA का छापा, दो पर दर्ज है आतंकियों को पनाह देने का मामला

उधर, दक्षिण कश्मीर में शनिवार को सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादी ठिकानों का भंडाफोड़ करने किया है। सुरक्षाबलों ने पुलवामा जिले के त्राल के नागबल के जंगलों में दो आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया।

एक अधिकारी ने बताया कि एक विशिष्ट सूचना पर, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना की 42 आरआर ने नागबल वन क्षेत्र में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान उग्रवादियों के दो ठिकानों का पता चला, जिन्हें नष्ट कर दिया गया है। इसके साथ ही आसपास के इलाकों को भी खंगाला गया है।

बारामुला में हथियार तस्करी के दो मॉड्यूल का भंडाफोड़

इससे पहले बीते मंगलवार को उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले में सुरक्षाबलों ने हथियार तस्करों के दो आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया। इस दौरान एक लश्कर ए तैयबा आतंकी व आठ मददगारों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से हथियार व गोला-बारूद बरामद किया गया है। पकड़े गए मददगारों में दो महिलाएं भी शामिल हैं।
 
ये सभी पाकिस्तान में बैठे आकाओं के इशारों पर लश्कर-ए-ताइबा के सक्रिय आतंकियों को हथियारों व गोला-बारूद की आपूर्ति करते थे।

बारामुला के एसएसपी अमोद नागपुरे ने मामले को बताया है कि 21 सितंबर को बारामुला में पुलिस को सूचना मिली कि जांबाजपोरा का रहने वाला यासीन अहमद शाह घर से लापता है और लश्कर में शामिल हो गया है। इस पर पुलिस ने बारामुला थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। 22 सितंबर को पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने तापर पट्टन में नाका चेकिंग के दौरान एक आतंकी को पकड़ लिया। 

उसके कब्जे से एक पिस्तौल, एक मैगजीन, 8 कारतूस और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की। पूछताछ में उसने अपने दूसरे साथी ताकिया वागूरा निवासी परवेज अहमद शाह के बारे में जानकारी दी। उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके कब्जे से 2 हैंड ग्रेनेड भी मिले।

23 सितंबर को यासीन के जांबाजपोरा स्थित घर से एक पिस्तौल, एक पिस्तौल मैगजीन और 8 कारतूस बरामद किए गए। इसके अलावा उसने अपने साथियों के नाम मंजूर अहमद लोन (निवासी विजीपोरा हाजिन) की पत्नी नगीना और गुलजार अहमद गनी (निवासी पटपोरा शाल्टेंग श्रीनगर) की पत्नी आफरीन उर्फ आयत बताए, जिनके खुलासे पर 2 हथगोले बरामद किए गए। वहीं 25 सितंबर को यासीन अहमद शाह और परवेज़ अहमद शाह से पूछताछ के दौरान उन्होंने अपने दो और सहयोगियों मुदस्सिर अहमद राथर निवासी तकिया वागूरा और शौकत अहमद मलिक निवासी वागिला वागूरा के नाम बताए। इनके खुलासे पर एक चीन निर्मित ग्रेनेड, एक पिस्तौल, एक मैगजीन और 8 कारतूस बरामद किए गए।

आतंकी तंजीमों में युवाओं की करते थे भर्ती

जांच में पता चला है कि यह आतंकी अपने 5 सहयोगियों के साथ पाकिस्तान स्थित आकाओं के निर्देशों पर काम कर रहे थे। साथ ही आतंकियों की भर्ती करने और बारामुला और आसपास में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की योजना बने रहे थे।

उड़ी में पकड़ा गया पुंछ निवासी अफ्तार

एक अन्य घटना में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से भी हथियार, गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। एसएसपी नागपुरे ने बताया कि बारामुला पुलिस और सेना की 8 आरआर के संयुक्त बलों ने उड़ी में परनपीलन पुल पर नाका चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को देखा, जो दाची से परनपीलन पुल की ओर आ रहे थे। उनकी तलाशी के दौरान उनके पास से 2 ग्लॉक पिस्तौल, 4 पिस्तौल मैगजीन, 2 पिस्तौल साइलेंसर, 5 चीन निर्मित ग्रेनेड और 29 कारतूस मिले। इनकी पहचान मीर साहब निवासी ज़ैद हसन मल्ला और मोहम्मद आरिफ चन्ना निवासी स्टेडियम कॉलोनी बारामुला के रूप में की गई। 

ये हथियारों और गोला-बारूद की तस्करी में शामिल थे और उसे लश्कर के आतंकवादियों को वितरित करते थे। पुलिस स्टेशन उड़ी में मामला दर्ज कर जांच की गई। इस दौरान अपने सहयोगी अफ्तार अहमद लोहार निवासी सुरनकोट पुंछ का नाम बताया। बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed