{"_id":"68ccf915c0109a20f108bb55","slug":"leh-manjushree-lamdon-model-school-celebrates-its-29th-foundation-day-attended-by-bhikkhu-sanghasena-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"लेह: मंजुश्री लामडोन मॉडल स्कूल का 29वां स्थापना दिवस, भिक्खु संघसेना ने की शिरकत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
लेह: मंजुश्री लामडोन मॉडल स्कूल का 29वां स्थापना दिवस, भिक्खु संघसेना ने की शिरकत
अमर उजाला नेटवर्क, लेह
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Fri, 19 Sep 2025 12:04 PM IST
विज्ञापन
सार
लेह स्थित मंजुश्री लामडोन मॉडल स्कूल, सेर्थी ने अपना 29वां स्थापना दिवस मनाया गया, जिसमें भिक्खु संघसेना ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

मंजुश्री लामडोन मॉडल स्कूल, सेर्थी ने अपना 29वां स्थापना दिवस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मंजुश्री लामडोन मॉडल स्कूल, सेर्थी ने अपना 29वां स्थापना दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भिक्खु संघसेना उपस्थित थे।

इस समारोह के एक भाग के रूप में, भिक्खु संघसेना ने चेमडे शक्ति निर्वाचन क्षेत्र के पार्षद रिग्जेन त्सेवांग, शक्ति और चेमडे मठों के भिक्षुओं और स्वर्गीय उरगेन त्सेरिंग के परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर स्कूल के संस्थापक, स्वर्गीय उरगेन त्सेरिंग की एक प्रतिमा का अनावरण किया। यह प्रतिमा स्कूल के पूर्व छात्रों द्वारा सम्मान और कृतज्ञता के प्रतीक के रूप में उदारतापूर्वक दान की गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
भिक्खु संघसेना ने स्वर्गीय उर्गेन त्सेरिंग को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और वर्षों से उनके साथ हुए अपने सार्थक अनुभवों को याद किया। उन्होंने इस उपलब्धि पर समस्त विद्यालय समुदाय, प्रबंधन समिति, प्रधानाचार्य, शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों - को बधाई दी।
समग्र शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए, उन्होंने कहा, आध्यात्मिक मूल्यों के बिना आधुनिक शिक्षा अधूरी है।" उन्होंने विद्यालय प्रबंधन और संकाय को छात्रों के संतुलित विकास के लिए पाठ्यक्रम में आध्यात्मिक मूल्यों को शामिल करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने विद्यालय समुदाय को महाबोधि अंतर्राष्ट्रीय ध्यान केंद्र देवचन परिसर में आकर उसके कर्मचारियों और छात्रों से जुड़ने और बातचीत करने का निमंत्रण भी दिया।
इस समारोह में छात्रों और अभिभावकों द्वारा प्रस्तुत जीवंत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने इस शुभ अवसर में रंग और उल्लास भर दिया।
कार्यक्रम कृतज्ञता और प्रेरणा की एक नई भावना के साथ संपन्न हुआ, जिसने विद्यालय के संस्थापक की विरासत का सम्मान किया और मूल्यों से समृद्ध गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उनके दृष्टिकोण की पुष्टि की।