सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   After infiltration terrorists using six routes in Jammu division

यह चिंता का विषय: घुसपैठ के बाद जम्मू संभाग में छह रूट्स का इस्तेमाल कर रहे आतंकी, कुछ पर 35 साल बाद वापस लौटे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू Published by: विकास कुमार Updated Tue, 06 May 2025 09:34 PM IST
विज्ञापन
सार

रक्षा विशेषज्ञों का कहना कि जम्मू संभाग में आतंकी गतिविधियां बढ़ना चिंता का विषय है। 1998-90 में आतंकी घुसपैठ के बाद जिन रूट्स का इस्तेमाल करते थे, उन्होंने फिर उस रूट्स को सक्रिय किया है, क्योंकि लद्दाख में हुए तनाव के कारण इन संभावित रूट्स के आसपास तैनात सेना की बटालियन को वहां से लद्दाख भेजा गया था।

After infiltration terrorists using six routes in Jammu division
जम्मू संभाग में आतंकी कर रहे इन मार्गों का इस्तेमाल - फोटो : अमर उजाला
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

सीमापार से घुसपैठ करने के बाद आतंकी छह रूट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। इनमें कुछ आतंकियों के पारंपरिक रूट्स रहे हैं, जिन्हें वह 1990 के दशक में इस्तेमाल करते थे। जम्मू संभाग में आतंकवादी घटनाएं कम होने के बाद इन रूट्स पर सेना की तैनाती कम कर दी गई थी। इसके बाद ही आतंकियों ने ओजीडब्ल्यू वर्कर की मदद से पुराने रूट्स का इस्तेमाल कर आतंकी हमले किए और जम्मू संभाग में अपनी सक्रियता बढ़ाई।

Trending Videos

बीते दो सालों में इन्ही रूट्स का किया इस्तेमाल
सुरक्षा एजेंसियों ने जम्मू संभाग में कठुआ, सांबा, जम्मू, उधमपुर, डोडा, किश्तवाड़ रूट्स चिह्नित किए हैं, बीते दो साल में हुए आतंकी हमले में आतंकियों ने इन्हीं रूट्स का इस्तेमाल किया था। ये नदी नालों और घने जंगलों में हैं। कठुआ में हमला करने वाले आतंकियों ने बिलवार के मल्हार में अपने ठिकानों को भी सक्रिय किया है। हीरानगर के तरनाह नला, उज्ज दरिया, रावी दरिया रूट्स का भी आतंकियों ने इस्तेमाल किया है। सुरक्षा एजेंसियों के इन रूट्स को चिह्नित करने के बाद आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन को गति मिली है।
विज्ञापन
विज्ञापन

गतिविधि से बढ़ी चिंता
रक्षा विशेषज्ञों का कहना कि जम्मू संभाग में आतंकी गतिविधियां बढ़ना चिंता का विषय है। 1998-90 में आतंकी घुसपैठ के बाद जिन रूट्स का इस्तेमाल करते थे, उन्होंने फिर उस रूट्स को सक्रिय किया है, क्योंकि लद्दाख में हुए तनाव के कारण इन संभावित रूट्स के आसपास तैनात सेना की बटालियन को वहां से लद्दाख भेजा गया था। इसका लाभ आतंकियों ने उठाया और 2023 से जम्मू संभाग में अपनी गतिविधियां बढ़ाईं। अब लद्दाख से सेना को वापस बुलाकर उन दूरदराज इलाकों में तैनात किया जा रहा है, जहां उनकी तैनाती पहले रहती थी। इससे न सिर्फ लोगों में विश्वास बढ़ेगा, बल्कि आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई को और ज्यादा बल मिलेगा।

आतंकियों की घेराबंदी भी हुई मजबूत
सेवानिवृत्त बिग्रेडियर डॉ. विजय सागर बताते हैं कि जम्मू संभाग में आतंकियों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई हो रही है। घुसपैठ के बाद सीमा पार आने वाले आतंकियों की ओर से इस्तेमाल किए जा रहे संभावित सात रूट्स को सुरक्षा एजेंसियों ने चिह्नित किया है। वहीं, आतंकियों के खिलाफ घेराबंदी भी मजबूत हुई है, ताकि घुसपैठ कर चुके आतंकी जम्मू से कश्मीर संभाग में दाखिल न हो पाएं। आतंकियों के पास या तो अपने ठिकाने में ही बैठे रहने या फिर बाहर निकल कर मरने का ही विकल्प है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed